MP SPS Transfer : अतिरिक्त के फॉर्मूले पर सरकार

Share

MP SPS Transfer : भोपाल क्राइम ब्रांच एएसपी पीएचक्यू भेजे गए, दो जिलों को मिले एसपी

Madhya Pradesh State Police Transfer
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सरकार बनने के बाद ताबड़तोड़ पुलिस महकमे में तबादले (MP SPS Transfer) किए गए। आलम यह है कि अभी भी कई पद खाली है। जिन्हें अतिरिक्त प्रभार देकर सरकार काम चला रही हैं। ताजा आदेश में दो डीआईजी को मूल कार्य के अलावा रेंज का अतिरिक्त प्रभार (MP IPS Posting News) दिया गया है। वहीं दो जिलों में एसपी (MP SP Posting News) की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार ने आईपीएस के अलावा राज्य पुलिस सेवा के पांच अफसरों के ट्रांसफर (MP State Police Service Officer Transfer) आदेश जारी किए हैं।

भोपाल क्राइम ब्रांच एएसपी पीएचक्यू भेजे गए

भोपाल क्राइम ब्रांच के एएसपी निश्चल झारिया (ASP Nischal Jhariya) को पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है। उनकी जगह पर पीएचक्यू में विशेष शाखा के एआईजी गोपाल धाकड़ (AIG Gopal Dhakad) को भेजा गया है। गोपाल धाकड़ पहले भी भोपाल में रहे हैं। इसी तरह निशातपुरा सीएसपी लोकेश कुमार सिन्हा (CSP Lokesh Kumar Sinha) को पीएचक्यू भेजा गया है। मिसरोद एसडीओपी अनिल कुमार त्रिपाठी (SDOP Anil Kumar Tripathi) को भोपाल जिले में सीएसपी बनाया गया है। राज्य सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से ईओडब्ल्यू डीएसपी रहे अमित कुमार मिश्रा (DSP Amit Kumar Mishra) को एसडीओपी मिसरोद बनाया है।

यह भी पढ़ें : टीआई ने कही से सोचा नहीं होगा जिसकी पोस्ट वह लाइक कर रहा है वह दिनदहाड़े कत्ल कर देगा

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चार दिन पुरानी लाश मिली

दो डीआईजी को अतिरिक्त प्रभार

भारतीय पुलिस सेवा में 2003 बैच के आईपीएस दीपक वर्मा (IPS Deepak Verma) को होशंगाबाद रेंज की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। यह रेंज अरविंद सक्सेना (IPS Arvind Saxena) के परिवहन में जाने के बाद से रिक्त थी। दीपक वर्मा सेंट्रल रेंज एसएएफ भोपाल में डीआईजी हैं। इसी तरह 2006 बैच के आईपीएस मनीष कपूरिया (Manish Kapuriya) को रतलाम रेंज की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। कपूरिया के पास उज्जैन रेंज की जिम्मेदारी पहले से हैं। भारतीय पुलिस सेवा में 2007 बैच के आईपीएस और सातवीं वाहिनी के सेनानी सचिन अतुलकर (IPS Sachin Atulkar) को हॉकफोर्स भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह एसपी बदले गए

भारतीय पुलिस सेवा में 2014 बैच के आईपीएस विकास कुमार सहवाल (SP Vikas Kumar Sahval) को उमरिया का एसपी बनाया गया है। सहवाल राज्य सायबर सेल में एआईजी थे। जहां से उनका पहले किया गया तबादल निरस्त किया गया था। इसी तरह राज्य पुलिस सेवा में 1995 बैच के अफसर और आईपीएस संजय सिंह (IPS Sanjay Singh) को डिंडोरी जिले का एसपी बनाया गया है। सिंह भौरी पीटीएस में एसपी थे। पीएचक्यू में एआईजी 2009 बैच के आईपीएस सुनील कुमार पांडे (IPS Sunil Kumar Pande) को 25वीं वाहिनी का सेनानी बनाया गया है। वहीं इसी बैच के आईपीएस टीके विद्यार्थी (IPS TK Vidhyarthi) को 34वीं वाहिनी का सेनानी बनाया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News : ई—कॉप और ई—एफआईआर को ज्यादा लचीला बनाने आदेश
Don`t copy text!