Covid—19: कहीं अफसरों के बिगड़े बोल तो कहीं मिसाल बने

Share

प्रदेश में लॉक डाउन से निपटने के दौरान मिल रहे पुलिस और प्रशासन के अलग—अलग चेहरों वाले समाचार

Covid 19
एक एसडीएम पत्रकार को पीटने का आदेश देने वाली एसडीएम

भोपाल। (Madhya Pradesh Coronavirus News) मध्य प्रदेश कोरोना बीमारी से अछूता नहीं है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन अपने स्तर पर हर जिले में अलग—अलग रणनीति बनाकर जूझ रहा है। इन सबके बीच पुलिस और प्रशासन के अफसरों के चेहरे भी सार्वजनिक हो रहे हैं। इन चेहरों में कुछ मिसाल हैं तो कुछ समाज के लिए अपवाद। हर व्यक्ति का इस मामले में देखने का अपना—अपना नजरिया हैं। इन सभी लोगों में से कुछ चुनिंदा कहानियां।

फोटोग्राफर के लिए बोला लट्ठ बजा दो

केंद्र हो चाहे राज्य मीडिया को लेकर स्पेशल संदेश है कि मैदानी कर्मचारी कवरेज करने से न रोके। इसके बावजूद कई स्थानों से पत्रकारों और फोटो ग्राफरों से अभद्रता की खबरें मिल रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मेडिकल क्षेत्र, मीडिया के लोगों के लिए उनके कर्त्तव्यों के लिए थाली और ताली बजाने की मांग कर चुके हैं। फिर भी उनके साथ बदसलूकी नहीं थम रही। मामला मध्य प्रदेश के धार जिले का है। यहां बदनावर इलाके में दो प्रेस फोटोग्राफरों को पुलिस ने रोक लिया गया। इसमें एक रिपोर्टर नीतेश शर्मा (Neetesh Sharma) भी था। रिपोर्टर ने एसडीएम नेहा साहू (SDM Neha Sahu) को फोन लगाकर अभद्रता के संबंध में जानकारी देते हुए सहयोग करने की मांग की। उन्होंने एसडीएम की बात मैदानी पुलिसकर्मी से बात भी कराई। लेकिन, एसडीएम ने सहयोग करने की बजाय कहा एक व्यक्ति को रोक लो और दूसरे को जाने दो। यदि वे नहीं माने तो उन्हें लट्ठ बजा दो। यह पूरी बातचीत रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया में वायरल हो गई। जिसके बाद पत्रकार जगत ने इन शब्दों के इस्तेमाल की भर्त्सना की। घटना की जानकारी कलेक्टर श्रीकांत बनोठ (IAS Srikant Banoth) को लगी तो उन्होंने एसडीएम को शोकाज नोटिस थमाकर मामले को दबा दिया।

यह भी पढ़ें:   MP IAS Transfer: दमोह के दंगल में "पहला" प्रशासनिक विकेट गिरा

एसआई का अस्पताल में हंगामा

दूसरा मामला पुलिस महकमे से जुड़ा है। घटना मध्य प्रदेश के नीमच जिले की है। हंगामा करने वाली महिला एसआई थीं। जिनके संबंध में आला अधिकारियों से भी शिकायत की गई। इतना ही नहीं अभद्रता के वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुए। एसआई हर्षिता सांवरिया (SI Harshita Sanvriya) मंदसौर जिला अस्पताल गई थी। यहां उन्होंने नर्स के साथ मारपीट भी की। एसआई का कोरोना संदिग्ध मानते हुए अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन, वह बार—बार अस्पताल से घर जा रही थी। इस बात को लेकर मेडिकल स्टाफ ने आपत्ति उठाई तो यह पूरा हंगामा हो गया। परेशान होकर सिविल सर्जन डॉक्टर अधीर कुमार मिश्र (Dr Adhir Kumar Mishra) को मोर्चा संभालना पड़ा। लेकिन, महिला एसआई ने उन्हें भी नहीं बख्शा। नतीजतन उन्होंने पुलिस के अफसरों से इस पूरे मामले की शिकायत की।

मिसाल की यह तस्वीरें भी

इन अपवादों को छोड़कर कई मिसाल की तस्वीरें भी सामने आ रही है। भोपाल के निजी अस्पतालों में जाकर पुलिस डॉक्टर और स्टाफ नर्स के लिए तालियां बजा रहे हैं। उसमें डायल—100 के कर्मचारी भी शामिल हैं। इधर, मिसाल  की कहानी में  से एक है राजगढ़ जिले के एसआई जितेन्द्र अजनारे (Jitendra Ajnare)। वे माचलपुर थाने में तैनात है। उन्होंने इस महामारी को देखते हुए अपनी शादी टाल दी। उनका कहना था कि देश से बड़ा उनके सामने कोई कर्त्तव्य अभी नहीं हैं। वहीं भोपाल के कोलार थाने में तैनात एसआई अंजना धुर्वे (SI Anjana Dhurve) ने भी मिसाल पेश की है। धुर्वे ड्यूटी पर थी तो पता चला कि एक गाय की बछड़े को जन्म देने के बाद मौत हो गई। उन्होंने बछड़े के लिए दूध का इंतजाम किया। इतना ही नहीं उन्होंने बछड़े की सेवा की चाहत रखने वाले दंपत्ति को उसे सौंपा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बेटों की मौत से दुखी होकर पिता ने फांसी लगाई 

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!