Bhopal News: मैडम मेयर, देख लीजिए कुत्तों के आतंक की दिल दहला देने वाली सच्चाई

Share

Bhopal News: बाइक के पीछे कुत्ता लपका, बचने के लिए पैर ऊपर किए, असंतुलित होकर गिरते ही सामने से आ रही कार चढ़ गई

Bhopal News
थाना कमला नगर—फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ महीने पहले ही भाजपा की मेयर मालती राय ने सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर बड़े—बड़े दावे किए थे। चुनाव जीतने के बाद मैडम मेयर सिर्फ एक मंत्री की खास रह गई। शहर सरकार बने 100 दिन से अधिक का वक्त बीत गया। उनके कार्यकाल की कोई खास उपलब्धि अब तक हासिल नहीं हो सकी। हालांकि भोपाल (Bhopal News) नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा आम जनता जरूर भोग रही है। शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों और कुत्तों का कब्जा है। जिनसे टकराकर जनता जख्मी हो रही है और मैडम मेयर को इस बात की कोई चिंता ही नहीं हैं। ताजा मामला भोपाल शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र का है।

दोस्त को छोड़कर रूम पार्टनर के साथ घर आ रहे थे

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार यह भीषण दुर्घटना कुत्ते की वजह से हुई है। यह हादसा भोपाल शहर के कमला नगर स्थित शबरी नगर काम्पलेक्स के पास 22—23 नवंबर की रात को हुआ। इस मामले की शिकायत शुभांकर सिंह पिता जीतेंद्र प्रताप सिंह उम्र 22 साल ने दर्ज कराई है। वे कोलार स्थित दानिश कुंज के नजदीक आरके टॉवर में रहते हैं। शुभांकर सिंह (Shubhankar Singh) एलएनसीटी कॉलेज से इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने रूम पार्टनर सारा आजम के साथ दोस्त आशुतोष अग्रवाल (Ashutosh Agrawal) को छोड़कर घर लौट रहे थे। दोनों जब शबरी काम्पलेक्स के पास पहुंचे तो बाइक एमपी—46—एमजे—4250 के पीछे कुत्ता लपक गया। शुभांकर सिंह ने बाइक उस वक्त धीमी कर ली थी।

कार का नंबर पुलिस के लिए पहेली बना

शुभांकर सिंह ने पुलिस को बताया कि पीछे बैठे रूम पार्टनर सारा आजम (Sara Azam) ने कुत्ते से बचने के लिए पैर ऊपर कर लिए। ऐसा करते वक्त वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। तभी पंडित खुशीलाल आयुर्वेद चिकित्सालय (Khushilal Ayurved Hospital) की तरफ से तेज रफ्तार कार आ रही थी।  वह कार सारा आजम को कुचलते हुए चली गई। उसे गंभीर हालत में जेपी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी हालत नाजुक बताकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) रैफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में 894/22 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मामला) दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी कार आसमानी रंग की है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: नगर निगम ड्रायवर सोता रहा, सामान बटोर ले गए बदमाश
Don`t copy text!