Bhopal News: एलएनसीटी कॉलेज छात्र ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: मामा की बेटी ने लटके हुए देखा शव, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, परिजनों और दोस्तों के बयान पर टिकी हुई है जांच

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। एलएनसीटी कॉलेज के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण पुलिस को आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है। इस मामले में दोस्तों और परिजनों के बयान अभी होना बाकी है।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी खबर

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार घटना 24 नवंबर की दोपहर एक बजे हुई है। पुलिस को सूचना मामा की लड़की अदिती नगदे (Aditi Nagde) पिता दिनेश नगदे उम्र 20 साल ने दी थी। शव की पहचान यश सोनपुरे (Yash Sonpure) पिता हरिओम सोनपुरे उम्र 20 साल के रुप में हुई है। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वह मूलत: बैतूल (Betul) जिले का रहने वाला था। फिलहाल कोलार रोड स्थित सर्वधर्म के पास कावेरी कॉलोनी में किराये से रहता था। यश सोनपुरे यहां पर मामा की बेटी अदिती नगदे के साथ रहता था। वह घटना के वक्त कॉलेज गई थी। जब अदिती नगदे वापस आई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से देखा तो मृतक फांसी के फंदे पर लटका मिला। दरवाजा तोड़कर चैक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जांच एएसआई रूपेश नर्रे (ASI Rupesh Narre) कर रहे हैं। कोलार रोड पुलिस मर्ग 114/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News: राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी के बाद जागी एमपी एटीएस
Don`t copy text!