Bhopal Murder News: करोड़पति को सड़क पर ले आई थी गर्लफ्रेंड

Share

Bhopal Murder News: पुलिस पूछताछ में हत्या करने वाले आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा, पत्नी के साथ भरण—पोषण का चल रहा था केस, ई—रिक्शा शोरुम में काम करती थी उसकी प्रेमिका, बेची हुई ई—रिक्शा की कई लोगों से बाकी है रिकवरी

Bhopal Murder News
File Image

भोपाल। लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या करने वाला आरोपी शहर का बड़ा कारोबारी निकला। वह प्रेमिका के जाल में ऐसा फंसा कि वह कारोबारी से सड़क पर आ गया। यह घटना भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। उसके झांसे में आकर उसकी दांपत्य जीवन भी तबाह हो गया। उसे अब पत्नी का साथ नहीं देने पर काफी अफसोस हैं। यह बातें उसने पुलिस पूछताछ में उजागर की है।

दोस्त को बताया पूरा सच

स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र स्थित गायत्री नगर (Gaytri Nagar) में किराए के मकान में 29 वर्षीय रितिका सेन (Ritika Sen) की गला घोंटकर हत्या की गई थी। इस वारदात को सचिन राजपूत (Sachin Rajput)  ने अंजाम दिया था। यहां पर वह नौ महीना पहले ही किराए से रहने आया था। आरोपी सचिन राजपूत ने हत्याकांड का खुलासा शराब पीने के बाद मिसरोद (Misrod) इलाके में रहने वाले दोस्त अनुज उपाध्याय (Anuj Upadhyay) को बताया था। यह बात डायल—100 को कॉल करके दोस्त ने 30 जून की शाम को बताया। जिसके बाद पुलिस कमरे में पहुंची तो वहां रितिका सेन की लाश मिली थी। पुलिस ने रितिका सेन के परिजनों को खबर दी और शव को पीएम के लिए भेजा। स्टेशन बजरिया पुलिस मर्ग 23/25 कायम करने के बाद हत्या का प्रकरण 149/25 दर्ज कर लिया था। मामले की जांच थाना प्रभारी शिल्पा कौरव (TI Shilpa Kaurav) कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पिता को दो सगे बेटों ने पीटकर किया जख्मी

रितिका धोखेबाज निकली मुझे तबाह कर दिया

आरोपी सचिन राजपूत मूलत: विदिशा (Vidisha) जिले के सिरोंज (Sironj) का रहने वाला है। वह व्यापार करने भोपाल आया था। उसका करोद (Karond) इलाके में ई—रिक्शा (E-Rikshaw) का शोरुम था। इसी शोरूम में रितिका सेन उसके साथ जॉब करती थी। सचिन राजपूत शादीशुदा था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ गया। यह बात पत्नी को पता चली तो घरेलू कलह होने लगी। लेकिन, सचिन राजपूत पूरी तरह से रितिका सेन के प्रभाव में आ चुका था। उसे पत्नी खटकने लगी थी। इधर, पत्नी ने उसके खिलाफ भरण—पोषण का केस लगा दिया। दोनों का प्रकरण अदालत में पहुंचा तो सचिन राजपूत ने सुलह कर लिया। लेकिन, रितिका सेन ने फिर उसे घेरा और अपने साथ लिव इन पार्टनर (Live-in partner) बनाकर रखने लगी। प्रेमिका और पत्नी के कारण उसका ई—रिक्शा कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया। नतीजतन उसे 2023 में उसको बंद करना पड़ा। सचिन राजपूत ने बताया कि उसे अभी भी दर्जनों लोगों से ई—रिक्शा के पैसे लेना बाकी है। यह बात रितिका सेन को भी पता थी। उसकी इन रकम में नजर थी। उसका प्यार स्वार्थ का था और वह पैसा पाना चाहती थी। वह धोखा देकर दूसरे से संपर्क में आ गई थी। जिस कारण उसने हत्याकांड को अंजाम दिया है। उसे प्रेमिका की हत्या करने का कोई गम नहीं हैं। उसे अफसोस है कि वह पत्नी के समझाने के बावजूद रितिका सेन की चालाकी को नहीं भांप सका।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Indore Murder : 10 साल की बच्ची की हत्या, मिली सिर कुचली लाश, बलात्कार की आशंका

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!