Rani Kamlapati GRP News: आर्टिगा कार में लगे कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में हुई घटना

भोपाल। बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati GRP News) को बनाया है। जिसके बाद यहां फूड जोन भी बनाए गए हैं। यहां बिगड़ने वाले कानून व्यवस्था के मामले जगजाहिर है। अब एक एसडीओ की निजी वाहन ने एक व्यक्ति की आर्टिगा कार को टक्कर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। यह पूरी घटना आर्टिगा कार में लगे कैमरे में भी कैद हुई है।
बोलेरो में मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ था
रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP) पुलिस के अनुसार यह वारदात 30 जून की रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। आर्टिगा कार (Ertiga car) को अजय मिश्रा (Ajay Mishra) ड्राइव कर रहे थे। उनके साथ पत्नी और दो छोटे बच्चे भी थे। वे प्लेटफार्म का टिकट लेकर अंदर से वापस लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार बोलेरो (Bolero) एमपी—42—टी—1304 के चालक ने आकर उनकी कार में ड्रायवर वाले हिस्से पर जोरदार टक्कर मार दी। आर्टिगा कार एमपी—04—सीजेड—3625 में करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। बोलेरो में मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ था। इसके अलावा बड़े—बड़े अच्छरों में एसडीओ (SDO) की नेम प्लेट लिखी हुई थी। उन्होंने डायल—100 को कॉल करके पुलिस को बुलाया। जिसके बाद उन्हें रानी कमलापति जीआरपी में जाकर प्रकरण दर्ज करने की सलाह दी गई। हादसे में किसी तरह के जनहानि के समाचार नहीं है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।