Bhopal News: यात्रा के दौरान साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात चोरी

Share

Bhopal News: ट्रेन से उतरकर ऑटो में हुई थी सवार, घर पहुंचकर चोरी का पता चला, स्टेशन से सफर करने वाले तीन लड़कों पर जताया शक

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन ​टीसीआई

भोपाल। ऑटो में सवार एक महिला के सूटकेस के भीतर से साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात चोरी चले गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News)  शहर के कमला नगर इलाके की है। वह एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेकर अपने घर लौट रही थी। महिला को शक है कि वह जिस ऑटो में बैठी थी उसमें सवार तीन लड़कों ने सूटकेस से जेवरात निकाले हैं। पुलिस मामले की पड़ताल के लिए आटो चालक का पता लगा रही है।

सूटकेस खोला तो जेवरात वाला बैग था गायब

कमला नगर ​(Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार दुर्गा दुबे (Durga Dubey) पति शिवकुमार दुबे उम्र 55 साल अंबेडकर नगर में रहती हैं। वे कुछ दिनों पूर्व एक मुंडन समारोह में शामिल होने सतना (Satna) गई थी। वहां से वे ट्रेन से रानी कमला पति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Station) उतरना था। लेकिन, ट्रेन (Train) आउटर पर ही रुक गई तो वह प्लेटफॉर्म के पहले ही उतर आई। यहां से वह आईएसबीटी (ISBT) बस स्टेंड पर पहुंची। उन्होंने घर जाने के लिए ऑटो (Auto) पकड़ा। उसमें पहले से तीन लड़के सवार थे। वह घर पहुंची और सूटकेस खोला तो जेवरात वाला बैग (Bag) गायब था। इसमें करीब साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात थे। दुर्गा दुबे की शिकायत पर कमला नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 218/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल गौरव सिंह (HC Gaurav Singh) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गैस गोदाम के पूर्व कर्मचारी की मौत 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!