Bhopal News: बातचीत के लिए मोबाइल मांगा फिर लेकर गायब

Share

Bhopal News: भोपाल रेलवे स्टेशन में हुई चोरी के चार मामले दर्ज

Bhopal News
भोपाल रेलवे स्टेशन का फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा खबर (Bhopal News) रेलवे स्टेशन से मिल रही है। यहां चोरी के चार मामले दर्ज हुए है। इनमें से अधिकांश मामले जीरो पर दर्ज होकर भोपाल पहुंचे हैं। एक घटना में चोर ने प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे व्यक्ति का मोबाइल मांगा। फिर बातचीत करके करीबी बना। यात्री को झपकी लगते ही वह मोबाइल लेकर भाग गया।

इन्होंने दर्ज कराया मामला

जानकारी के अनुसार जबलपुर जीआरपी से मिली केस डायरी पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत रिषभ विश्नोई (Rishabh Vishnoi) ने दर्ज कराई है। उनकी पत्नी निहारिका विश्नोई का श्रीधाम एक्सप्रेस से बैग चोरी चला गया। इसी तरह सीहोर निवासी राहुल जैसवाल (Rahul Jaisawal) ने चोरी का मामला दर्ज कराया है। उन्हें छोड़ने भाई रवि जैसवाल आए थे। ट्रेन में बैग रखकर वे भाई को गेट पर छोड़ने गए। तभी उनका बैग चोरी चला गया। वहीं शाहजहांपुर लखनउ निवासी सुरजीत कुमार (Surjeet Kumar) ने चोरी का मामला दर्ज कराया है। उन्हें इंदौर जाना था इसलिए वे भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति आया उनसे बातचीत के लिए मोबाइल मांगा। उसके बाद उसने फोन वापस कर दिया। कुछ देर उस संदेही ने बातचीत भी की की। जैसे ही झपकी लगी तो वह मोबाइल उनके पास नहीं था। रीवा के चोरहटा निवासी अभय कुमार मिश्रा (Abhay Kumar Mishra) का कपड़े वाला बैग चोरी गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:   MP News: 16 साल की लड़की से हैवानियत, बलात्कार किया, जबरन शादी की, फिर...

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!