Nepali Community News: टक्कर मारने वाली सफारी किसान की निकली

Share

Nepali Community News: सीएम सिक्योरिटी में तैनात एसपी के बंगले में नेपाली मूल का नागरिक था पार्ट टाइम कुक, नर्मदा अस्पताल ने साढ़े तीन लाख रुपए का बिल थमाया

Nepali Community News)
जख्मी राम बहादुर थापा को नौ बोतल खून की आवश्यकता थी। जिसके लिए नेपाली समाज के नागरिकों ने इस तरह से रक्तदान किया था।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थित प्रगति पेट्रोल पंप के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी नेपाली मूल (Nepali Community News) का नागरिक नर्मदा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया। उसे तेज रफ्तार सफारी वाहन ने टक्कर मारी थी। जिसको एमपी नगर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है। इधर, जख्मी व्यक्ति के इलाज में साढ़े तीन लाख रुपए का खर्चा हो गया। अभी एक अन्य सर्जरी होना बाकी है।

जांच के बाद धारा भी बढ़ाई

एमपी नगर थाना पुलिस ने 18 नवंबर को धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने) का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस को आरोपी वाहन चालक की तलाश थी। वाहन हर्षवर्धन नगर के पते पर था। सफारी कार सुरेश मोदी (Suresh Modi) के नाम पर थी। जिसकी पड़ताल के बाद सचिन मोदी ने बताया कि वह कार उसने मिसरोद स्थित समरधा निवासी नारायण सिंह को बेच दी है। नारायण सिंह (Narayan Singh) पेशे से किसानी करता है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर सफारी जब्त करने का दावा किया है। मामले की जांच एएसआई बृजेश मिश्रा (ASI Brijish Mishra) के पास थी।उन्होंने बताया कि अब चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी। इसके अलावा प्रकरण में धारा 338 बढ़ा दी गई है।

नेपाली समाज ने किया था रक्तदान

Nepali Community News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

इस गंभीर सड़क दुर्घटना में राम बहादुर थापा (Ram Bahadur Thapa) जख्मी है। वह कटारा हिल्स इलाके में रहता है। परिवार मूलत: नेपाल के धादिंग का रहने वाला है। पुलिस ने थापा की पत्नी उमा थापा (Uma Thapa) की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। उमा थापा ने बताया कि वे एमपी नगर स्थित बिल्डर सुनील गुप्ता (Sunil Gupta) के यहां नौकरी करते हैं। दुर्घटना के बाद उन्होंने कोई सहयोग परिवार का नहीं किया। इसके अलावा राम बहादुर था पार्ट टाइम एसपी सिक्योरिटी अजय पांडे (SP Ajay Pandey) के बंगले में कुक करते थे। अस्पताल ने करीब साढ़े तीन लाख रुपए का बिल काटा है। हादसे में उनका दाहिना पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है। पहली सर्जरी में ही करीब नौ बोतल खून लगा था। जिसके लिए नेपाली समाज ने करीब चार बोतल रक्तदान किया था। अभी 40 दिनों बाद दूसरी सर्जरी की जाना है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दूरदर्शन कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Nepali Community News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!