Bhopal Crime: पुलिस के दांव पेंच में उलझी पूर्व गृह मंत्री के बेटे की चलाई गई गोली

Share

28 दिन बाद भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची पुलिस, जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में डाला

Bhopal Shot
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पुलिस पर राजनीतिक दखल बहुत ज्यादा होता है। यह हम नहीं कह रहे। यह उन मामलों से उजागर होता है। ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इलाके का है। यहां पूर्व गृह मंत्री सत्यदेव कटारे के छोटे बेटे ने गोली मार दी थी। पहले पुलिस ने इस मामले में कट्टे से फायर करने का मुकदमा दर्ज किया था। मामला मीडिया में आया तो अगले दिन पुलिस ने काउंटर प्रकरण दर्ज कर लिया। अब इस पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जांच के बाद गिरफ्तारी के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

गोविंदपुरा पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि इतनी अवधि बीत जाने के बाद भी किसी तरह के निर्णय पर न पहुंचने के सवाल पर पुलिस का कहना है कि जांच अपनी रफ्तार में चल रही है। पुलिस ने काउंटर प्रकरण दर्ज करके केस को पहले ही कमजोर कर दिया है। इस मामले में यह साफ है कि गोली चली है तो वह वैध बंदूक से चलाई गई अथवा अवैध इसमें भी अपराध बनता है। लेकिन, मामले को ठंडे बस्ते में डालकर पुलिस ने राजनीतिक दखल का इशारा कर दिया है। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर की रात को इस मामले में गोविंदपुरा पुलिस ने
पूर्व गृह मंत्री के बेटे योगेश कटारे के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था। यह मुकदमा जख्मी इकबाल खान की शिकायत पर दर्ज हुआ था। उसके दाहिने हाथ की छिंगली उंगली में चीरती हुए निकल गई थी। घटना गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के भारती निकेतन कॉलोनी (Bharti Niketan Colony) के नजदीक कैलाश नगर पर हुई थी। यह वारदात मंगलवार रात 11:30 बजे की है। जख्मी इकबाल (Iqbal) है जो दोस्त की बच्ची के जन्मदिन में शामिल होने कैलाश नगर भारती निकेतन गया हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नशे में पी ली इल्ली मार दवा

वहां से लौटते समय उसने देखा कि पूर्व गृहमंत्री सत्यदेव कटारे का छोटा बेटा योगेश कटारे (Yogesh Katare) उसके एक अन्य दोस्त के साथ एसयूवी (Sport Utility Vehicle) में बैठा हुआ था। योगेश ने इकबाल को उसके सामने से गुजरते हुआ देखा। उसने इकबाल को आवाज लगाकर बुलाया। उसके पास आते ही आरोपी ने गाड़ी से उतरकर पीड़ित को यह बोला की वह ज्यादा नेतागिरी करने लगा है। इकबाल भी कांग्रेसी नेता है। योगेश ने इकबाल का कॉलर पकड़ ली। तभी दोनों के बीच गाली—गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते आरोपी योगेश ने कट्टा निकालकर इकबाल पर जानलेवा हमला कर दिया। जिस कट्टे से गोली चली वह इकबाल के दाहिने हाथ की छिंगली उंगली में जाकर लगी। जिस वजह से इकबाल बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा था।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!