Bhind Murder News: पति की दरिंदगी का विरोध पत्नी को महंगा पड़ा

Share

Bhind Murder News: शारीरिक संबंध बनाते वक्त मोबाइल से वीडियो बना रहे पति को पत्नी ने रोका तो गला घोंटकर मार डाला

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भिंड/भोपाल। नशा सोचने और समझने की शक्ति को शून्य कर देता है। यह बात हम यूं ही नहीं कर रहे। दरअसल, मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind Murder News) जिले में एक चौंका देने वाला हत्याकांड सामने आया है। आरोपी पति है जिसने पत्नी की गला घोंटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। ऐसा करने से पहले उसने शराब पी थी। पुलिस ने आरोपी को पति को हिरासत में ले लिया है। उसने पूछताछ में जो कारण बताए हैं उसे जानने के बाद पूरे भिंड में इस हत्याकांड की चर्चा है।

इसलिए उतारा मौत के घाट

घटना भिंड  (Bhind) जिले के उमरी (Umri) थाना क्षेत्र स्थित पुले गांव की है। जिस महिला की हत्या हुई उसकी शादी 10 फरवरी, 2025 को ही हुई थी। पति जबर सिंह जाटव (Jabar Singh Jatav) हैं। वह मजदूरी करता है। घटना वाले दिन वह नशे की हालत में घर पहुंचा था। भोजन करने के बाद वह पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। दोनों के बीच ऐसा किया जा रहा था। तभी जबर सिंह जाटव ने मोबाइल (Mobile) उठाया और वह वीडियो (Video) बनाने लगा। यह देखकर उसकी पत्नी उठ गई और वीडियो न बनाने पर ही संबंध बनाने की बात बोलने लगी। इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपी पति जबर सिंह जाटव पत्नी के गले पर पैर रखकर उसे पीटने लगा। जिस कारण दम घुटने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उमरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhind Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Corona News: पुलिस इंस्पेक्टर और कांग्रेस प्रवक्ता की कोरोना से मौत
Don`t copy text!