Bhopal Crime: कुत्ता घुमा रही थी महिला, टोंट मारने के शक में भिड़ी

Share

पति—पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज, दूसरे पक्ष की शिकायत पर भी एफआईआर

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) देश में कोरोना महामारी को लेकर कितनी परेशानी है यह किसी से छिपी नहीं है। सरकारें परेशान है भविष्य के संकट से कैसे निपटा जाए। इसके अलावा लॉक डाउन को सही तरीके से प्रभावी बनाकर इस महामारी की त्रासदी को कम कराना मकसद है। लेकिन, इन चुनौतियों से सामान्य व्यक्ति बेखबर है। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। यहां दो परिवार आपस में भिड़ (Bhopal Beaten Case) गया था। जिसके बाद दोनों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट (Bhopal Fight Case) का मुकदमा दर्ज किया गया। विवाद सिर्फ कुत्ता शब्द के इस्तेमाल पर शुरु हुई थी। हालांकि दूसरे पक्ष का कहना था कि ऐसा कुछ नहीं है।

कटारा हिल्स थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि इलाके में गौरी शंकर परिसर है। इस परिसर में सुरभि यादव (Surbhi Yadav) और दिलीप गरुड का परिवार रहता है। दिलीप के पिता टाटा केपीटल फायनेंस (Tata Capital Finance) कंपनी में नौकरी करते हैं। सुरभि यादव अपना पालतू कुत्ता घुमा रही थी। तब वहां दिलीप गरुड (Dilip Garud) भी था। सुरभि का दावा है कि उसने कुत्ता कहकर उसको टोंट मारा था। जबकि दिलीप का कहना था कि वह कुत्ते को यह कह रहा था। इसी शब्द के विवाद पर हुई नोकझोक के बाद दिलीप और गौरव (Gaurav) ने मिलकर सुरभि की पिटाई लगा दी। सुरभि के पति कपिल यादव (Kapil Yadav) को जब यह पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गया। पति—पत्नी ने मिलकर दिलीप की पिटाई लगा दी। इधर, शाहजहांनाबाद पुलिस ने यश के खिलाफ धारदार चीज से प्रहार करके लहुलूहान करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायत ईदगाह हिल्स न्यू मल्टी निवासी अमन जैतवार (Aman Jaitwar) ने की है। उसने बताया कि आरोपी यश का कहना था कि वह लॉक डाउन में घर से बाहर क्यों निकला इसी बात को लेकर उस पर हमला किया गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: दोस्ती में खुलकर बात करना पड़ा महंगा, बलात्कार किया

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!