Bhopal Crime: पति की मौत के बाद देवर से शादी

Share

परिवार करता है शक, पति और सास—ससुर गिरफ्तार

Bhopal Crime Against Woman
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। शक को लेकर एक घर में बवाल (Bhopal Attack On Wife Case) हो गया। मामला पति—पत्नी से जुड़ा है। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इधर, पति—पत्नी से जुड़े अन्य मामले भी थाने पहुंचे है। पुलिस ने सारे मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

परिवार में होते थे झगड़े

खजूरी सड़क थाना पुलिस ने बताया कि घटना बमबम कॉलोनी की है। यहां रहने वाले अशरफ अली (Ashraf Ali), उसकी मां नूरजहां और ससुर शराफत के खिलाफ धारा 294/323/506/34 (गाली गलौज, मारपीट, धमकाने और एक से अधिक आरोपी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अशरफ के बड़े भाई की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। मौत के बाद उसकी पत्नी से अशरफ ने शादी कर ली थी। वह पत्नी पर शक जताते हुए उसके साथ मारपीट (Bhopal Wife Beaten Case) करता था। पुलिस ने बताया कि इसी विवाद पर 12—13 जून की रात 12 बजे महिला से मारपीट की गई। जिसकी शिकायत मिलने पर सुबह 9 बजे मुकदमा दर्ज किया गया।

मकान मालिक ने मारा

इधर, तलैया थाना पुलिस ने आयुषी राठौर की शिकायत पर उसके पति आशीष राठौर (Ashish Rathore) के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी नशे में उसको धमका रहा था। इसी तरह अशोका गार्डन थाना पुलिस ने गीता नगर निवासी रानू तिवारी (Ranu Tiwari Case) पिता सुशील कुमार तिवारी उम्र 21 साल की शिकायत पर मारपीट और लहुलूहान करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी नरोत्तम, प्रदीप, अनिल और सुरेश है। रानू तिवारी ने पुलिस को बताया कि आरोपी मकान मालिक है जिसने किराए के विवाद पर धारदार हथियार से हमला किया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: किसान की पेड़ पर लटकी मिली लाश
खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!