Bhopal Murder Case: बच्चों के विवाद में बड़े की गई जान

Share

पांच दिन पहले जानलेवा हमले में जख्मी व्यक्ति ने दम तोड़ा, आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Murder Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बच्चों के विवाद (Bhopal Child Dispute Case) में हुए हमले में जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत (Bhopal Killing Case) हो गई। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के कोलार थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

यह थी घटना

कोलार थाना पुलिस के अनुसार मारपीट की घटना 8 जून की शाम साढ़े सात बजे हुई थी। यहां कजलीखेड़ा गांव में रहने वाले मोहम्मद अफसार (Moh Afsar) पर अमन (Aman), उसके पिता हीरो (Hera) और रिश्तेदार अल्ली ने हमला किया था। हमले में डंडे का जानलेवा वार अफसार को सिर पर लगा था। वह तभी से कोलार स्थित जेके अस्पताल (JK Hospital) में आईसीयू में भर्ती था। पुलिस ने इस मामले में अफसार के साले मोहम्मद मारुफ की शिकायत पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया था। अफसार (Afsar Murder Case) की शनिवार को मौत हो गई।

इस कारण हुई हत्या

मोहम्मद मारुफ ने पुलिस को बताया था कि अफसार के बेटे मोहम्मद आफरीदी का अमन से विवाद (Bhopal Bachho Ka Vivad) हो गया था। इस विवाद में अमन ने आफरीदी को तमाचा मार दिया था। इसी बात पर विरोध जताने और समझाने अफसार अमन के घर पर पहुंचा था। लेकिन, आरोपियों ने बात सुनने की बजाय हमला कर दिया।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News: जिसको एनआईए बोल रहे थे वह एटीएस की कार्रवाई निकली
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!