Bhopal News: सड़क दुर्घटना में पति—पत्नी जख्मी 

Share

Bhopal News: बाइक सवार ने मारी थी टक्कर, दूसरी बाइक पर सवार रिश्तेदारों ने दर्ज कराया मामला

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क दुर्घटना में पति—पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र में हुआ। जब यह घटना हुई तब अलग—अलग बाइक पर परिवार घर की तरफ जा रहे थे। सभी अपने रिश्तेदार को पेपर दिलाने आए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बाइक को लावारिस छोड़कर भागा आरोपी

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 21 अगस्त की शाम लगभग साढ़े सात बजे हुई थी। दुर्घटना वन विभाग गेट के पास हुई। पुलिस ने इस मामले में हिमांशु सेजकर (Himanshu Sejkar) पिता हीरालाल सेजकर उम्र 22 साल की शिकायत पर प्रकरण 168/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। हिमांशु सेजकर यहां अयोध्या नगर स्थित राजीव नगर (Rajiv Nagar) इलाके में किराए से रहता है। वह मूलत: हरदा जिले के कोतवाली इलाके का रहने वाला है। यहां वह ट्रूबा कॉलेज (Truba College) से पढ़ाई कर रहा है। उसने बताया कि हादसे के वक्त वह अपने भाई मनीष सेजकर (Manish Sejkar) को वैष्णवी कॉलेज (Vaishnavi College) से पेपर दिलाकर लौट रहा था। इसी तरह उनकी बुआ का लड़का नी​तेश दमाडे (Nitesh Damade) और उसकी पत्नी वंदना दमाड़े (Vandna Damade) भी सेज यूनिवर्सिटी (Sage University) में पेपर देने गई थी। दोनों भाई उनके पीछे थे तभी फारेस्ट गेट के पास बायपास पर एमपी—04—जेडसी—7986 के चालक ने टक्कर मार दी। जिस कारण एमपी—47—एमए—7056 पर सवार नीतेश दमाडे और उसकी पत्नी वंदना दमाडे गिरकर जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद आरोपी बाइक सवार अपना वाहन वहां लावारिस छोड़कर भाग गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: फे​ब्रीकेशन कारोबारी के साथ सायबर चीटिंग
Don`t copy text!