Bhopal News: फिर मैदानी अमले ने अफसरों को कराया शर्मसार

Share

Bhopal News: थाना परिसर में स्थित स्टाफ क्वार्टर में आदिवासी महिला से एसआई ने किया बलात्कार, दो बेटियों के जन्म के बाद शादी से मुकरा, पति की मौत के बाद जांच करते वक्त एसआई से हुई थी पीड़िता की पहचान

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ज्ञान गंगा स्कूल में मासूम के साथ हुई दरिंदगी का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि फिर दूसरे मामले ने पुलिस विभाग के छवि की किरकिरी करा दी। यह ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। इससे पहले मिसरोद थाना क्षेत्र में आठ साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले में एसआई प्रकाश राजपूत के चलते विभाग की किरकिरी हुई थी। ताजा मामले में एसआई ने एक आदिवासी महिला से बलात्कार किया। उसकी दो बेटियां होने के बाद अब उसे अपनाने से इंकार कर दिया। पीड़िता की पहचान उसके पति की मौत के बाद हुई थी।

दोनों ही घटनाओं को पुलिस अधिकारियों ने छुपाया

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार बलात्कार की यह घटना 2019 से शुरु हुई थी। पीड़िता के पति की टीबी रोग से मौत हो गई थी। जिस कारण मामले की जांच एसआई राकेश शुक्ला (SI Rakesh Shukla) को सौंपी गई थी। पीड़िता का कहना है कि वह पीएम रिपोर्ट लेने के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाते थे। उनका कमरा रातीबड़ थाने के सामने था। पहली बार उसके साथ 1 नवंबर, 2019 को ज्यादती हुई थी। उसने कहा था कि उसके पति की भी मौत हो गई है। उसकी भी पत्नी की मौत हो गई है। इसलिए वह उसको पत्नी के जैसा वह रखेगा। यह बोलकर उसने न चाहते हुए भी संबंध बनाए। इसके बाद वह उसके साथ लिव इन में कमला नगर (Kamla Nagar) थाना क्षेत्र स्थित लुंबिनी परिसर (Lumbini Parisar) में किराए का मकान लेकर रहने लगा। इन संबंधों के कारण 18 मार्च, 2021 को पहली बेटी का जन्म हुआ। इसके बाद 18 फरवरी, 2023 को दूसरी बेटी का जन्म हुआ। अब मामले में आरोपी राकेश शुक्ला उससे कहता है कि वह उसकी बेटियों को दूसरे के साथ शादी कर ले। उसने अब तक शादी नहीं की है और वह घर भी नहीं आ रहा है। पुलिस ने इस मामले में 25 अप्रैल को प्रकरण 157/24 दर्ज किया। प्रकरण दर्ज करने के लिए थाने में महिला अधिकारी नहीं थी। इसलिए एफआईआर के लिए टीटी नगर थाने में तैनात एसआई शशि चौबे (Shashi Chaubey) को रातीबड़ थाने भेजा गया। मामले में अगली जांच का जिम्मा एसआई संजय वर्मा (SI Sanjay Verma) को सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि मिसरोद थाने में दर्ज आठ साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी और रातीबड़ थाने में दर्ज एसआई राकेश शुक्ला के ज्यादती मामले को पुलिस के अफसरों ने मीडिया से छुपाने की पूरी कोशिश की। हालांकि पुलिस सूत्रों ने इन मामलों को उजागर कर दिया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी के तीन साल बाद ही करने लगे प्रताड़ित
Don`t copy text!