MP Honour Killing: पसंद नहीं था जीजा तो चाकू से गोद डाला

Share

बहन की शादी का वीडियो देख आग—बबूला हुए भाई का झूठे सम्मान का खौफनाक प्रदर्शन

MP Honour Killing
सांकेतिक चित्र

इंदौर। (Indore Crime News In Hindi) झूठी शान के लिए मौत (Indore Honour Killing Case) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) के इंदौर (Indore Crime News) शहर की है। यहां एक युवक ने अपने जीजा को चाकू से गोद (Indore Brutal Murder Case) दिया। उसका साथ तीन चचेरे भाईयों ने भी दिया था। हत्या के बाद उसको कोई अफसोस नहीं था। वह हत्या के बाद खून से सना चाकू लेकर सीधे थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार यह हत्याकांड इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां सर्वहारा नगर में 35 वर्षीय लखन परेता (Lakhan Pareta) पिता अशोक परेता रहता था। वह सोमवार दोपहर ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। तभी उसके सामने मनीष (Manish) आ गया। वह अकेला नहीं था उसके साथ तीन चचेरे भाई दुर्गेश (Durgesh), रजत (Rajat) और आकाश (Akash) भी थे। लखन परेता (Lakhan Pareta Murder Case) उनके मंसूबे समझता तब तक चचेरे भाईयों ने उसको जकड़ लिया। फिर मनीष ने चाकू निकालकर लखने परेता के पेट और सीने में उसको घोंप दिया। चाकू शरीर में घुसते ही वहां खून का फव्वारा छूट पड़ा। मनीष ने लखन के शरीर पर चाकू के 7 घातक हमले किए थे। उसकी चीख सुनकर पिता अशोक (Ashok Pareta) समेत कई अन्य बाहर निकल आए। इसी बीच आरोपी वहां से सीधे फरार हुए और परदेशीपुरा थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए हत्या करना कबूला। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Video: लेडीज अंडर गारमेंट चुराता था यह लड़का फिर करता था गंदा काम

पुलिस को यह बताई कहानी

आरोपी मनीष ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी बहन की शादी मनीष के साथ हुई थी। यह शादी चोरी—छुपे आर्य समाज मंदिर में जनवरी, 2020 में हुई थी। इसकी जानकारी परिवार को कुछ सप्ताह पहले ही लगी थी। कैसे के सवाल पर उसने बताया कि बहन और लखन परेता के फेरे लेते हुए वीडियो उसने देखे थे। जिसके बाद दोनों परिवार में कई बार चर्चा हुई। इस चर्चा के बाद दोनों परिवार ने यह निष्कर्ष निकाला कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद दोनों की समाज के सामने फिर शादी करा दी जाएगी। लेकिन, मनीष को यह रिश्ता पसंद नहीं था। मनीष का कहना था कि लखन अच्छा नहीं था और वह उसको जीजा बनाना नहीं चाहता था।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बाइक सवार दादा—पोते को कार ने उड़ाया
Don`t copy text!