Bhopal News: बाइक से टकराने के बाद सड़क पर गिरे व्यक्ति को आयशर ट्रक ने कुचला

Share

Bhopal News: पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा, घटना की मूल वजह का पता लगा रही पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने मोपेड सवार को कुचल दिया। इससे पहले वह दूसरी बाइक से टकराकर सड़क पर गिरा था। यह भीषण दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस को टक्कर मारने वाले वाहन का पता चल गया है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

दूसरी बाइक से टकराकर गिरा था

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार कमलेश विश्वकर्मा (Kamlesh Vishwakarma) पिता ईश्वर सिंह विश्वकर्मा उम्र 40 कोलार रोड (Kolar Road) थाना क्षेत्र स्थित हिनोतिया आलम में रहता था। वह फेब्रीकेशन का काम करता था। कमलेश विश्वकर्मा उसी काम से बिजनेस पार्क कॉलोनी गया था। वह मोपेड से 01 जुलाई की सुबह ग्यारह बजे घर लौट रहा था। तभी उसकी मोपेड ग्यारह मील के पास एक बाइक (Bike) से टकरा गई। जिस कारण वह सड़क पर गिर गया। उसी वक्त मंडीदीप की तरफ से आ रहा आयशर ट्रक (Eicher Truck ) उसको कुचलता हुआ निकल गया। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिसरोद पुलिस ने मर्ग 49/25 कायम कर लिया है। पुलिस ने उस बाइक को जब्त कर लिया है जिससे कमलेश विश्वकर्मा का मोपेड टकराया था। इसके अलावा आयशर ट्रक का नंबर भी उसे पता चल गया है। मामले की जांच एसआई बृजेंद्र सिंह (SI Brajendra Singh)  दायमा कर रहे हैं। मिसरोद थाना पुलिस ने प्रकरण 306/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी ने चाय की केतली पति को मारकर जख्मी किया 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!