Drug Addiction Effect: पोस्टमास्टर बनकर घर पहुंची भोपाल क्राइम ब्रांच ने पहली बार इतिहास रचा, धरपकड़ करने की रोचक कहानी

भोपाल। कानून सबूतों पर चलता है। इसलिए उसे जुटाना पुलिस के लिए बेहद जरुरी होता है। इसकेे लिए किए गए एक रोचक प्रयास के कारण भोपाल क्राइम ब्रांच (Drug Addiction Effect) सुर्खियों में हैं। आप यकीन नहीं करेंगे क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने इस तरह से धरपकड़ करी कि वहां खड़ा असली डाकिया घबरा गया। मामला कुछ ऐसा है कि एक प्रतिबंधित ड्रग्स LSD हैं। उसके डाक के जरिए सप्लाई होने की पुख्ता खबर केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग से क्राइम ब्रांच को मिली थी। पुलिस के पास सबूत नहीं था। इस कारण पुलिस को यह योजना बनाना पड़ी। बरामद ड्रग्स भोपाल पुलिस ने पहली बार पकड़ा है।
इस वेबसाइट के जरिए बुक हुई थी ड्रग्स
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को खबर मिली थी कि डाक के जरिये केरला (Kerala) से सिंकदरी सराय पोस्ट आफिस चांदबड रोड क्षेत्र में प्रतिबंधित ड्रग्स आने वाला है। यह नशे का सामान करन शर्मा (Karan Sharma) ने बुलाया था। पुलिस ने पहले पोस्टमैन का पीछा किया। वह जैसे ही करन शर्मा के घर पहुंचा तो उसने पार्सल उसको डिलीवर किया। करन शर्मा ने पार्सल लेने के बाद जैसे ही हस्ताक्षर किए तो पीछे से आकर क्राइम ब्रांच ने पार्सल समेत उसको दबोच लिया। आरोपी करन शर्मा पिता राजीव शर्मा उम्र 19 साल है। उसने मोबाइल (Mobile) के माध्यम से आर्डर करके एलएसडी ड्रग्स (LSD Drug) को बुलाया था। उसने यूट्यूब पर देखा था कि DAUNT LINK वेबसाइट से ड्रग्स के आर्डर दिए जाते है। वह पहले भी आन लाइन यह मादक पदार्थ वह बुला चुका है। आरोपी से 1.96 ग्राम LSD मादक पदार्थ जब्त किया गया।
भावनाओं को खत्म करना हो तो इसका सेवन कर लो
पुलिस के अनुसार LSD ड्रग का पूरा नाम Lysergic Acid Diethylamide है। यह एक हॉल्यूसिनोजेनिक (भ्रम पैदा करने वाली) ड्रग है। यह व्यक्ति के मानसिक स्थिति को गहराई से प्रभावित करती है। इसके सेवन से व्यक्ति की सोच, संवेदनाएं (sensations), भावनाएं और समय की धारणा (perception of time) पूरी तरह बदल सकती है। इस ड्रग्स की अंतराष्ट्रीय बाजार में बहुत ज्यादा कीमत है। इसे एसिड (Acid), ब्लॉटर्स, टैब्स ड्रग का प्रकार हॉल्यूसिनोजेन (Hallucinogen) भी कहते है। इसका सेवन पेपर टैब, कैप्सूल, लिक्विड ड्रॉप्स के जरिए होता है। यह ड्रग्स आधे घंटे के भीतर में असर दिखाती है। LSD मस्तिष्क में serotonin नामक न्यूरोट्रांसमीटर पर असर डालता है। यह मूड, भूख, नींद और अनुभूति को नियंत्रित करता है। इसके सेवन से बुरा ट्रिप (Bad trip), डरावने भ्रम, घबराहट, मानसिक अस्थिरता होती है। यह ड्रग्स 1985 से प्रतिबंधित हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।