Bhopal News: डंपर ने बिजली के पोल को मारी टक्कर, सामने से आ रहा बाइक सवार खंभे से टकराकर बुरी तरह से जख्मी

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक गर्भवती महिला जख्मी हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोतवाली इलाके की है। कोतवाली में तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। उसमें गर्भवती महिला थी जो रुटीन चैकअप के लिए पति के साथ जा रही थी। हादसे के बाद बाइक सवार अपना वाहन लावारिस छोड़कर मौके से भाग गया। इधर, रातीबड़ में तेज रफ्तार डंपर बिजली के पोल में जा घुसा।
गर्भवती महिला चैकअप कराने जा रही थी
कोतवाली (Kotwali) थाना पुलिस के अनुसार हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना क्षेत्र स्थित बालचंद्र का बगीचा निवासी शाहरुख राईन (Shahrukh Rain) पिता मोहम्मद शफीक उम्र 28 साल कबाड़ा कारोबारी है। उनकी गोविंदपुरा में दुकान है। उसकी पत्नी नवनीशा राईन (Navnisha Rain) गर्भवती है। उसे चार महीने का गर्भ है। शाहरुख राईन 22 अप्रैल की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे पत्नी को चैक अप कराने ले जा रहा था। वह जब जीपीओ के पास पहुंचा तो रांग साइड से आई बाइक (Bike) एमपी—04—डब्ल्यूएम—3221 के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में शाहरुख राईन को पैर में चोट आई। वहीं पत्नी के पेट में दर्द होने लगा। उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 99/25 दर्ज करके लावारिस बाइक को जब्त कर लिया है। इधर, रातीबड़ (Ratibarh) थाना क्षेत्र स्थित तेज रफ्तार डंपर (Dumper) एमपी—04—एचई—3365 के चालक ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना गोल्डन सिटी कॉलोनी (Golden City Colony) के सामने आई। दुर्घटना के कारण बिजली का पोल बीच सड़क पर गिर गया। वह जब गिरा तभी वहां से गुजर रहा 34 वर्षीय रितेश राजबर (Ritesh Rajbar) उससे टकरा गया। वह बाइक पर सवार था। घटना के वक्त वह पर्यावास भवन से ड्यूटी से छूटने के बाद घर लौट रहा था। पुलिस ने पीएचई में तैनात उसके पिता महेश कुमार राजबर (Mahesh Kumar Rajbar) पिता गेंदालाल राजबर उम्र 55 साल की शिकायत पर प्रकरण 143/25 दर्ज किया है। परिवार रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित शमशान रोड के पास रहता है। हादसे में जख्मी रितेश राजबर को सीने, हाथ—पैर के अलावा सिर पर चोट आई है। उसको गंभीर हालत में हक अस्पताल (Haq Hospital) में भर्ती कराया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।