Bhopal Robbery Case: हाई रिस्क वाले कटेंनमेंट क्षेत्र में चोर का धावा

Share

रोजा अफ्तारी के लिए ससुराल गया हुआ था परिवार

Bhopal Robbery Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) कोरोना वायरस का सबसे प्रभावित कंटेनमेंट एरिया में एक चोर (Bhopal Robbery Case) ने धावा बोला। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। यहां जहांगीराबाद इलाके में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव के मरीज पाए गए है। इस इलाके में तंग गलियां भी है जिसमें कई जगह पुलिस ने बैरीकेडिंग भी की है। इसके बावजूद चोरी की वारदात (Bhopal Theft Case) ने पुलिस के सुरक्षा इंतजामों की कलई खोल दी है। इधर, मिसरोद में भी चोरी की एक अन्य वारदात हुई है।

जहांगीराबाद पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम (Thecrimeinfo.com) को बताया कि चोरी की वारदात बरखेड़ी इलाके की है। यहां आमिर खान (Aamir Khan) पिता मुश्ताक खान का परिवार रहता है। आमिर खान टीवीएस कंपनी में जॉब करते हैं। कोरोना वायरस के चलते परिवार के साथ वे घर पर थे। वे पत्नी नाजिया और दो बच्चों को लेकर ससुराल गए थे। ससुराल घर के नजदीक ही है। परिवार रमजान के महीने में रोजा अफ्तारी के लिए शाम 6 बजे घर से निकला था। रात 11 बजे परिवार वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा था। चोर तलाशी लेने के बाद जेवर, नकदी ले गया। हालांकि पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत अभी नहीं बताई है। इधर, मिसरोद स्थित दानिश नगर के सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। जिसकी शिकायत महेन्द्र सिंह धाकड़ ने थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। महेन्द्र सिंह धाकड़ डाक विभाग में डाक छटाई का काम करते हैं। वे लॉक डाउन की वजह से बनखेड़ी गए हुए थे। घर मालिक निदेश सूर्यवंशी ने उन्हें मकान का ताला टूटने की सूचना दी थी। चोर उनके मकान से सोने—चांदी के जेवर, नकदी, घड़ी, एलईडी, सीपीयू, प्रिंटर समेत करीब एक लाख रुपए का माल बटोर ले गए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एक्टिवा के साथ हिरासत में लिया गया

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!