Bhopal Crime: कमरे में तो घुसा लेकिन ऐसा बुरा फंसा

Share

आरोपी को दबोचकर पुलिस को सौंपा परिवार ने, चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज

Bhopal Crime
आरोपी कुशल राय रामचंदानी

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉक डाउन के बीच एक घर में घुसे व्यक्ति को दबोच लिया गया। उसको परिवार ने कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Crime) का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी (Bhopal Theft Case) की नीयत से घुसने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

बैरागढ़ पुलिस ने बताया कि घटना हाजी बिल्डिंग के पास की है। यहां कुशल फुलवानी (Kushal Fulvani) का परिवार रहता है। परिवार सोने चला गया था। इसी बीच रात बारह बजे कुशल की पत्नी लता उठी। उसको दूसरे कमरे में किसी व्यक्ति के होने का अहसास हुआ। उसने बिना देरी किए उसको यह अहसास भी नहीं होने दिया कि उसको भनक लग गई है। सोते वक्त पति को यह जानकारी दी। जिसके बाद पति—पत्नी ने उठकर उस कमरे में बाहर से बंद कर दिया। फिर पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। कमरा जब खोला गया तो वहां से एक व्यक्ति निकला। वह व्यक्ति कुशल फुलवानी की कॉलोनी के नजदीक ही रहता है। आरोपी कुशल राय (Kushal Rai Ramchandani) रामचंदानी है जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

लावारिस लाश मिली

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके में एक महिला की लाश पुलिस को मिली है। पुलिस का दावा है कि महिला भिखारी जैसी प्रतीत हो रही है। महिला की उम्र लगभग 50 साल है। यह पहला मामला नहीं है जब अज्ञात महिला की लाश मिली है। शहर के देहात क्षेत्र में लाश मिलने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले खजूरी सड़क को भी एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसको पुलिस भिखारी समझ रही है। देश में लॉक डाउन है और कई इलाकों में सरहदी थानों से घुसने की कोशिश के समाचार सामने आ रहे हैं। ऐसे में लावारिस लाश मिलने से इन बातों को लेकर सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर देहात के क्षेत्र में किन कारणों से अज्ञात लाश मिलना शुरु हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अत्याधिक मात्रा में नींद की गोलियां खाने के बाद मौत 

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!