Bhopal News: निगरानी बदमाशों से आठ लाख रुपए का माल बरामद

Share

Bhopal News: पुलिस के रिकॉर्ड में 75 चोरियों के मामले में जमानत पर चल रहे चोर ने कबूली फिर तीन नई चोरियों की वारदातें

Bhopal News
हबीबगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने भारतीय न्याय संहिता को लागू किया गया। इससे पूर्व भी बदमाशों को नियंत्रित करने के लिए कई प्रणालियां को सरकार लागू कर चुकी है। इसके बावजूद मैदानी स्थिति क्या है यह दो गिरफ्तार बदमाशों ने उजागर कर दी। दरअसल, पॉश अरेरा कॉलोनी में एक सप्ताह पहले चोरी की वारदात हुई थी। उस मामले में 75 चोरियों की वारदातें करने के बावजूद जमानत पर चल रहे आरोपी को पकड़ा गया। उसने तीन अन्य चोरियों का खुलासा किया है। जिससे करीब आठ लाख रुपए का भी माल भोपाल (Bhopal News) शहर की हबीबगंज थाना पुलिस ने बरामद किया है।

वारदात के बाद धार्मिक यात्रा पर भाग गया था

यह जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान (Additional DCP Shailendra Singh Chauhan) ने बताया कि कार्रवाई हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे (TI Sanjeev Kumar Chauksey) की टीम ने की है। इस बात का सुराग तब लगा जब 03 जून को तारा कुजूर (Tara Kujur) पति कोसमोस कुजूर उम्र 56 साल के घर चोरी की वारदात हुई। वे अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) में स्थित स्वपनिल होम्स सेकेण्ड (Swapnil Holmes Second) ई-7 अशोका सोसाईटी (Ashoka Society) में रहती है। तारा कुजूर के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई थी। मकान से सोने चाँदी के जेवरात चार कंगन, सोने की चैन, सोने की कान की बाली, सोने का सुई धागा, सोने का झुमका, सोने के टाप्स, अंगूठी, चाँदी के सिक्के 08 नग, चाँदी की पायल दो जोडी, बिछुडी एवं नगदी गई थी। इसी मामले में सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए। पुलिस को आरोपियों का सुराग मिल गया था। पता लगाया तो जानकारी लगी कि वे वारदात के बाद खाटू श्याम मंदिर गए हुए हैं। आरोपियों को टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान के पास से दबोचा गया। मुख्य आरोपी प्रकाश थौरात उर्फ बबलू (Prakash Thaurat@Bablu) पिता सौपान थौरात उम्र 50 साल है। वह टीटी नगर थाना क्षेत्र में ही रहता है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सैलून संचालक से मोपेड मांगकर चंपत 

जेल में हुई थी दोनों के बीच गहरी दोस्ती

जिस दिन वारदात हुई थी उसमें प्रकाश थौरात उर्फ बबलू दिखाई दे रहा था। उसके खिलाफ शहर में चोरी के 75 मामले दर्ज है। वह एक साल पहले ही जमानत पर बाहर आया है। वह अकेला नहीं था। उसके साथ एक अन्य आरोपी था। जिसके बारे में बताया कि वह आयुष रजक (Ayush Rajak) पिता विमलेश रजक उम्र 29 साल है। वह कमला नगर (Kamla Nagar) थाना क्षेत्र स्थित सहयाद्री परिसर में रहता है। आयुष रजक कमला नगर थाने का निगरानी बदमाश भी है। आरोपियों ने राजस्थान (Rajasthan) में अपने परिचित के घर चोरी का सामान रख दिया था। दोनों आरोपियों ने हबीबगंज के अलावा टीटी नगर (TT Nagar)  इलाके में भी दो चोरियां करना कबूला है। आयुष रजक के खिलाफ टीटी नगर थाने में मारपीट, बलवा और हत्या समेत पांच प्रकरण दर्ज हैं। दोनों आरोपियों की पहचान जेल में ही हुई थी।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दामाद और उसके पिता ने महिला को पीटा 
Don`t copy text!