Bhopal News: मानव तस्करी मामले में फरार आरोपी को दबोचा

Share

Bhopal News: दस महीने से चल रही थी तलाश, दस हजार रुपए का था रिवार्ड, पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी थी गिरफ्तार, शादीशुदा महिला जिसके तीन बच्चे थे उसको राजस्थान में ले जाकर बेचा था

Bhopal News
सांकेतिक चित्र, ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शादीशुदा महिला को काम दिलाने का झांसा देकर अगवा करके उसको बेचने के मामले में फरार आरोपी को दबोच लिया गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज ​थाना पुलिस ने की है। आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम भी था। इससे पहले इस मामले से जुड़े कई अन्य आरोपियों को पुलिस दबोच चुकी थी।

शादीशुदा महिला को इस तरह से बेचा था

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हबीबगंज (Habibganj) थाने में फरवरी, 2024 में गुमशुदगी 19/24 दर्ज थी। जिसकी जांच के दौरान उसको राजस्थान (Rajasthan)  के राजसमंद (Rajasmand) जिला में स्थित ग्राम मेलोला से बरामद किया गया। लापता शादीशुदा महिला 23 सितंबर को मिली थी। उसे अंकित किराना के पास से पूजा धानक (Pooja Dhanak) ले गई थी। वह उसको बाहर पार्टी में काम करने का बोलकर ले गई थी। उसका साथ छाया देशमुख (Chaya Deshkukh) ने भी दिया था। जिसको शादीशुदा महिला पहले से जानती थी। महिला छाया देशमुख के साथ जब हलालपुर बस स्टैण्ड पहुंची तो तीसरी महिला संतोष भालेराव (Santosh Bhalerao) और उसका पति मनोज भालेराव (Manoj Bhalerao) मिले। तीनों उसे बस में बैठाकर राजस्थान के राजसमंद जिले के ग्राम मेलोला मे लेकर गए। वहां देवीलाल गर्ग (Devilal Garg) के घर ले गया। यहां उसके साथ जबरिया शादी कराई गई। आरोपियों पूजा धानक, छाया बाई, संतोष भालेराव, संतोष का पति मनोज भालेराव ने यह काम पैसों के लालच में किया था। पीड़िता के तीन बच्चे पहले से थे।

ऐसे लगा था सुराग

देवीलाल गर्ग ने पीड़िता के विरोध करने पर कहा कि उसने पैसा देकर उसे खरीदा है। वह उसको पीटकर जंजीरों से बांधकर रखता था। देवीलाल गर्ग ने उसके साथ कई बार जबरन संबंध बनाये थे। आरोपी की ज्यादती के बाद वह गर्भवती हो गई। वह बहुत मुश्किल से चंगुल से छूटकर निकली। जिसके बाद बयानों के आधार पर पुलिस ने प्रकरण 462/24 दर्ज किया। इस मामले में 24 सितंबर को चार आरोपी देवीलाल गर्ग पिता किशन लाल गर्ग निवासी मौलेला, तहसील खमनोर जिला राजसमंद, छाया देशमुख पति कैलाश देशमुख निवासी बीडीए मल्टी हबीबगंज, पूजा धानक पत्नि गोरेलाल धानक उम्र 30 साल अंकित किराना के पास ईश्वर नगर (Ishwar Nagar) बीडीए मल्टी के पास 12 नम्बर स्टाप हबीबगंज और संतोष भालेराव पति मनोज भालेराव  निवासी उम्र 42 साल निवासी दशहरा मैदान टीन शेड थाना टीटी नगर (TT Nagar) को गिरफतार कर लिा था। इस मामले में 30 सितंबर को पांचवें आरोपी जिसने शादी कराई उसको गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी हिम्मतलाल पालीवाल पिता नारू लाल जी उम्र 62 साल निवासी ग्राम खमनोर तहसील नागद्वारा जिला राजसमंद था। इसी प्रकरण में फरार आरोपी मनोज उर्फ मुकेश भालेराव पिता बंसत भालेराव उम्र 40 साल की तलाश थी। वह टीटी नगर स्थित न्यू मार्केट (New market) में रहता है। उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम था। मनोज उर्फ मुकेश भालेराव उस वक्त पकड़ में आया जब वह रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से पीथमपुर जाने के लिये ट्रेन का इंतजार कर रहा था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तीन दिन पहले थाने लाए गए युवक ने की थी आत्महत्या
Don`t copy text!