MP Cop News: केंद्रीय मंत्री के पीए के नाम पर जारी करा ली सिम, डीजीपी को ट्रांसफर के लिए लगाया फोन 

Share

MP Cop News: कथावाचक एमपी पुलिस के दो निरीक्षकों की पोस्टिंग के लिए डाल रहा था दबाव, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड उगलेंगे कई राज, ट्रांसफर के लिए जुगाड़ लगाने वाले दो टीआई निलंबित

MP Cop News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल/ग्वालियर। एमपी पुलिस के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना से ट्रांसफर के लिए एप्रोच लगाना कथित कथावाचक को महंगा पड़ गया। वह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नाम का हवाला देकर एमपी के डीजीपी पर दबाव बनाना चाह रहा था। जब डीजीपी ने मंत्री के पीए से तस्दीक किया तो यह भ्रामक निकला। जिसके बाद ग्वालियर (MP Cop News) पुलिस ने उसको गिरफ्तार करके ट्रांसफर की जुगाड़ लगा रहे दोनों निरीक्षकों को निलंबित कर दिया।

मंत्री के पीए के नाम पर खरीद ली थी सिम

ग्वालियर (Gwalior) पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी पुष्पेंद्र दीक्षित उर्फ पुष्पेंद्र शर्मा (Pushpendra Dixit@Pushpendra Sharma) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह ग्वालियर जिले के डबरा तहसील में स्थित ग्राम उदलपाड़ा का रहने वाला है। फिलहाल पुष्पेंद्र दीक्षित ग्वालियर जिले में ही डबरा (Dabra) थाना क्षेत्र के ग्राम टेकनपुर में रह रहा है। आरोपी पुष्पेंद्र शर्मा पिता प्रमोद शर्मा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Minister Giriraj Singh) के नाम का गलत इस्तेमाल किया। उसने केंद्रीय मंत्री के निज सचिव जयकिशन (Jaikishan) के नाम पर फर्जी तरीके से सिम हासिल कर ली थी। उसने शिवपुरी (Shivpuri) में तैनात विनय यादव (Vinay Yadav) को भिंड (Bhind) और गुना (Guna) जिले में तैनात पंकज त्यागी (Pankaj Tyagi) को ग्वालियर भेजने के लिए सिफारिश डीजीपी से की थी। आरोपी ने लोगों को झांसे में लेने के लिए अपने सोशल साईट पर कई रसूखदारों के साथ तस्वीरें खींच रखी है। जिनको दिखाकर वह अपन रौब झाड़ता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच मोबाइल, एक लाख रुपए, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज जांच के लिए जब्त कर लिए हैं।

पहले भी ट्रांसफर—पोस्टिंग के खेल में जा चुका जेल

आरोपी पुष्पेंद्र शर्मा पहली बार ऐसा करते हुए नहीं पकड़ाया। इससे पहले वह दिसंबर, 2016 में भी पूर्व और दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज (Minister Sushma Swaraj) के नाम का इस्तेमाल करके एसएसबी के जवानों की पोस्टिंग करा चुका है। इस मामले में उसके खिलाफ दक्षिण दिल्ली के लोधी थाने में जालसाजी का प्रकरण 66/17 दर्ज है। इधर, पुलिस मुख्यालय ने पुष्पेंद्र शर्मा के जरिए डीजीपी को ट्रांसफर के लिए दबाव डलवाने वाले बैराढ़ थाना प्रभारी विनय यादव और गुना जिले के जामनेर थाना प्रभारी पंकज त्यागी को निलंबित करने के आदेश दे दिए गए हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।) 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: ट्रक ने मोपेड सवार को रौंदा
Don`t copy text!