Bhopal News: चौबीस घंटे के भीतर तीन सनसनीखेज वारदातों से टीटी नगर पुलिस की मैदान में सक्रियता की पोल खुली, मारपीट और हमले के वायरल हुए वीडियो

भोपाल। राजधानी में गुंडों ने चाकू से हमला कर दिया है। यह वरदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके की है। टीटी नगर राजधानी के केंद्र बिंदु में हैं। यहां एक तरफ न्यू मार्केट, जवाहर चौक में सैंकड़ों व्यवसायिक गतिविधियां हैं। वहीं इसी थाना क्षेत्र में मंत्री, सांसद, विधायकों समेत कई वीआईपी नेताओं के सरकारी आवास भी है। इस थाना क्षेत्र में चौबीस घंटे के भीतर तीन सनसनीखेज वारदातें हो गई। इससे साफ है कि थाने में निगरानी और सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर काफी सुस्त व्यवस्था है। इन सभी घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए हैं।
हमले का वीडियो हुआ वायरल
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार हमले में आशीष अहिरवार (Ashish Ahirwar) पिता मनोहर लाल अहिरवार उम्र 30 साल जख्मी है। वह स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना क्षेत्र स्थित द्वारिका नगर (Dwarika Nagar) में रहता है। स्मार्ट सिटी रोड के पास स्टेडियम के नजदीक कैफे शॉप में जॉब करता है। आशीष अहिरवार को रोहित कबीरपंथी उर्फ बाली, चीनू, हनी, अतुल और अन्य आरोपियों ने मिलकर बुरी तरह से हमला किया। यह वारदात 22 जनवरी दोपहर चार बजे हुई थी। आरोपियों के साथ आशीष अहिरवार की पुरानी रंजिश है। इसी कारण उसके साथ गाली—गलौज की जा रही थी। आरोपियों ने चाकू से कंधे के पास वार किए हैं। आरोपियों में शमिल रोहित कबीर पंथी उर्फ बाली(Rohit Kabir Panthi@Bali) , चीनू, हनी, अभय सोनी ने दूसरा जानलेवा हमला रोहित वाधवानी (Rohit Wadhwani) पिता नारायण वाधवानी उम्र 31 साल पर किया। वह टीटी नगर स्थित जवाहर चौक में रहता है। रोहित बाधवानी की सरस्वती नगर (Saraswati Nagar) में किराना दुकान है। आरोपियों ने रोहित वाधवानी से सिगरेट मांगी थी। जिसको नहीं देने पर उन्होंने जानलेवा हमला किया। यह घटना दो घंटे बाद शाम छह बजे हुई थी। रोहित वाधवानी को चाकू से कई बार वार हाथ—पैर और कंधे पर किए हैं। आरोपी रोहित कबीरपंथी उर्फ बाली के खिलाफ पहले से 28 प्रकरण दर्ज है। वहीं हनी के खिलाफ 25 मुकदमे दर्ज है। जबकि अतुल के खिलाफ एक एफआईआर में नाम हैं।
थाने की निगरानी व्यवस्था बेपटरी हुई
रोहित कबीरपंथी उर्फ बाली ने जब पहला हमला किया था तब पुलिस सक्रिय हो जाती तो दूसरी वारदात नहीं होती। यह जानते हुए भी कि आरोपी आदतन बदमाश है फिर भी पुलिस ने शिथिलता बरती। इस पूरी घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। इससे पहले टीटी नगर स्थित राहुल नगर (Rahul Nagar) बस्ती में दो चोर घुस गए थे। इस वारदात का भी वीडियो जमकर वायरल हुआ था। यह घटना 21 जनवरी को देर रात हुई थी। आरोपियों ने 35 वर्षीय जमनी बाई पर गेती से हमला किया था। उसने बदमाशों को अपने घर में देखकर लोगों से मदद मांगी थी। ऐसा करने पर ही उसे चुप करने के लिए आरोपियों ने हमला किया। लोगों की मदद से आरोपियों हबीबगंज निवासी ऋषि मालवीय (Rishi Malviya) और पवन अंबारे (Pawan Ambare) को दबोचा गया। जिसके बाद भीड़ ने दोनों बदमाशों को बुरी तरह से पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।