Bhopal Rape Case: दो साल तक किया लिव इन में यौन शोषण

Share

शादी की बात पर करने लगा मारपीट, आरोपी ने दिया था युवती को शादी का झांसा

Bhopal Rape Case
सांके​तिक चित्र

भोपाल। शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने युवती को अपने साथ लिव इन (Bhopal Live In Relation Case) में रखा। जब रिश्तों की बात आई तो वह मुकर गया। मामला मध्यप्रदेश (Bhopal Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal News) से सामने आया है। पीड़िता (Crime Against Wome) विदिशा की रहने वाली है। आरोपी शादी का झांसा देकर बलात्कार करता था। छोला मंदिर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छोला मंदिर पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि 20 साल की युवती से आरोपी दो सालों से यौन शोषण कर रहा था। युवती ने पुलिस को बताया कि वह मूलत: विदिशा की रहने वाली है। परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह दो साल पहले 2018 में भोपाल आ गई थी। वह काम की तलाश कर रही थी। वह शिव नगर इलाके में किराए के मकान में रहने लगी थी। उसी दौरान उसे एक नेटवर्किंग कंपनी में काम मिल गया था। पहले दिन ही उसकी दोस्ती शैलेंद्र (Shailendra) नाम के लड़के से हो गई थी। शैलेंद्र भानपुर गांव का रहने वाला है। वह भी काम की तलाश में भोपाल आया था। दोनों एक ही कंपनी में साथ काम करने लगे। दोनोें की दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता नहीं चला। एक दिन अचानक शैलेंद्र उसके घर आया और उसने उसे शादी की बात करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी तरह कई बार शैलेंद्र कमरे पर आकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। जब पीड़िता ने शैलेंद्र से शादी की बात बोली तो वह नाराज होकर उस पर हाथ उठाता था। कई दिनों तक शैलेंद्र ने उससे बातचीत करना बंद कर देता था। अचानक तीन चार दिन बाद माफी मांगकर बात खंत्म कर देता था। ऐसा कई बार हो चुका था। पीड़िता ने तंग आकर शैलेंद्र से आखिरी बार शादी की बात बोली थी। इस बार शैलेंद्र ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद पीड़िता छोला मंदिर थाने पहुंच गई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी शैलेंद्र के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Airport News: हेलीकॉप्टर पर पथराव करके कांच तोड़े, फ्लाइट के आगे लेटा

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!