Bhopal News: संदिग्ध बुखार से बच्ची की मौत

Share

Bhopal News: कोरोना टेस्ट की नहीं आई थी रिपोर्ट, अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साधी

Bhopal News
जय प्रकाश चिकित्सालय, भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) जेपी अस्पताल से मिल रही है। यहां एक बच्ची की आकस्मिक मौत हुई है। उसको संदिग्ध बुखार आया था। जिसकी कोरोना जांच भी हुई थी। हालांकि वह रिपोर्ट आती उसके पहले उसकी मौत हो गई। परिवार दो सरकारी अस्पतालों में भटकता रहा। हालांकि अस्पताल ने पुलिस को रिपोर्ट करके अपनी जिम्मदारियों से पल्ला झाड़ लिया है।

मोबाइल पर आनी थी रिपोर्ट

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार 08 सितंबर की दोपहर दो बजे जेपी अस्पताल से डॉक्टर अग्रवाल (Dr Agrawal) ने एक बालिका के मौत की सूचना दी थी। जिस पर कमला नगर पुलिस मर्ग 43/21 दर्ज कर जांच करने पहुंची। शव की पहचान सिमरन करोले पिता सचिन करोले उम्र 8 साल के रुप में हुई। परिवार यहां कोटरा सुल्तानाबाद इलाके में रहता है। सिमरन करोले (Simran Karole) को दो—तीन दिन से संदिग्ध बुखार था। पहले परिवार कैलाश नाथ काटजू अस्पताल ले गए थे। वहां उसका कोरोना टेस्ट हुआ था। जिसकी रिपोर्ट मोबाइल पर आने का अस्पताल ने बताया था। लेकिन, परिजनों को कोई संदेश ही नहीं आया। इसके बाद परिवार जेपी अस्पताल ले गए। यहां उसको प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वास्तवि​क वजह पता चल सकेगी।

यह भी पढ़िए: भोपाल के ‘विजय माल्या’ की कहानी, सिस्टम और सरकार उसके आगे नतमस्तक हैं, नहीं तो इतना सबकुछ होने पर भी वह नहीं बचता

यह भी पढ़ें:   Bhopal Breaking News: आपदा को अवसर बना रहे सायबर अपराधी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!