MP Cyber Fraud: सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान में दबिश देकर तीन शातिर जालसाजों को दबोचा

भोपाल। नामी कंपनी के आईपीओ (IPO) में निवेश के नाम पर ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच (Bhopal Cyber Crime Branch) ने की है। जालसाजों (MP Cyber Fraud) के पास से बड़ी संख्या में मोबाईल फोन, वाई-फाई डोंगल डिवाईस मय सिमकार्ड, चैकबुक, एटीएम कार्ड के अलावा दो दर्जन से अधिक सिमकार्ड बरामद हुए हैं।
पुलिस को इस कारण थी जालसाजों की तलाश
पुलिस के मुताबिक गिरोह अवधपुरी (Awadhpuri) थाना क्षेत्र स्थित सुरजकुंज (Surajkunj) निवासी सुधीर सिंह (Sudheer Singh) पिता राज नायक सिंह उम्र 38 साल से फर्जीवाड़ा किया था। उन्हें सितम्बर 2024 में टेलीग्राम के माध्यम से कोईनसाला मीडिया(इण्डिया) प्रायवेट लिमिटेड (Koinasala Media Private Limited) से जोड़ा गया। कंपनी क्रिप्टो (Crypto) का लेन—देन करती है। जिसमें शुरूआत में आरोपियों ने दो से लेकर आठ हजार रुपए का निवेश कराया। इसके बदले में कुछ दिनों बाद उन्हें 20 हजार रूपये रिटर्न मिले थे। इसके बाद सुधीर सिंह के साथ ठगने का सिलसिला शुरु किया। आरोपियों ने मोटी रकम लेने के बाद यहां—वहां के टारगेट पूरे करने के नाम पर साढ़े 18 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। इसी मामले में राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में आरोपियों की लोकेशन मिली थी। पुलिस ने नरेंद्र (Narendra) 21 साल, निम्बाराम (Nimbaram) 22 साल और बिहार (Bihar) के गया निवासी चंदन मांझी (Chandan Manjhi) उम्र 37 साल को गिरफ्तार किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।