Bhopal News: माता—पिता का दावा माचिस से खेलते वक्त हुआ हादसा, स्टोव्ह भभकने से चपेट में आया, परिजन पीएम कराने के लिए नहीं थे तैयार

भोपाल। आग से झुलसकर चार साल के एक मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना में परिजन पीएम के लिए तैयार नहीं थे। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की गांधी नगर थाना पुलिस कर रही है। उनका कहना था कि बच्चा माचिस से खेलते—खेलते हादसे का शिकार हुआ था। जिस कारण कुछ देर तक पुलिस और बच्चे के माता—पिता और परिजनों के साथ कुछ देर नोक झोक भी हुई। पुलिस ने शव पीएम केे लिए भेज दिया है।
आग से बुरी तरह झुलसा मासूम
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 10 जून को हुई थी। परिवार का कहना था कि भाई—बहन माचिस से खेल रहे थे। तभी यह दुर्घटना हो गई। हादसे में अहमद हसन (Ahemad Hasan) पिता अब्दुल हसन उम्र चार साल आग से झुलस गया था। उसके पिता अब्दुल हसन का कोहेफिजा स्थित ग्रीन स्टेट रेसींडेंसी (Green State Residency) में मकान है। वह गांधी नगर स्थित स्तानबुल होटल (Stanbul Hotel) में सफाई का काम करता है। अब्दुल हसन पूरे परिवार के साथ उसी होटल में भी रहता था। आग से झुलसे अहमद हसन को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान 16 जून की सुबह छह बजे उसकी मौत हो गई। अहमद हसन के मौत की सूचना पुलिस को हमीदिया अस्पताल से मिली थी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो परिवार पीएम कराने के लिए तैयार नहीं हुआ। मामले की जांच हवलदार सर्जन सिंह (HC Sarjan Singh) कर रहे हैं। गांधी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 37/25 कायम कर लिया है। वह होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं। इसके अलावा वहां मौजूद अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से हकीकत का पता लगा रही है। पुलिस को शक है कि घटना के संबंध में परिवार कुछ बातें छुपा रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।