Bhopal News: दो ट्रकों के बीच हुई भिड़ंत में मौत

Share

Bhopal News: बिजली के सामान से लोड़ खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। खड़े ट्रक से आकर तेज रफ्तार दूसरा ट्रक टकरा गया। इस हादसे में एक ट्रक में सवार व्यक्ति की मौत हो गई। शव पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) देहात के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में हुआ है। जिस ट्रक में मृतक था उसमें बिजली के उपकरण लोड थे। यह सारा सामान ग्वालियर जिले ले जाया जा रहा था।

बिजली कंपनी का सामान लेकर जा रहा था मृतक

ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार यह सड़क दुर्घटना 16 जून की रात लगभग 11 बजे लांबाखेड़ा के पास रानी कमलापति अस्पताल (Rani Kamlapati Hospital) के सामने हुई। जख्मी धर्मेद्र नायक (Dharmendra Nayak) पिता राजकुमार नायक उम्र 39 साल को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया था। वह अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में रहता है। ट्रक (Truck) ड्रायवर ने उसकी पहचान की है। उसने पुलिस को बताया कि वह बिजली कंपनी में जॉब करता है। सामान बिजली कंपनी का था जिसे अनलोड करने के लिए धर्मेंद्र नायक ग्वालियर (Gwalior) जा रहा था। मामले की जांच एएसआई सुरेंद्र बाजपेयी (ASI Surendra Vajpai) कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि किस वाहन के कारण लापरवाही हुई थी। हादसों की वास्तविक वजह का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल ईटखेड़ी थाना पुलिस ने मर्ग 36/25 कायम करके शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: हवाला का हल्ला मचा तो पूरे मामले का हो गया खुलासा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!