Court News: ब्यूटीशियन की हत्या मामले में साढ़े तीन साल बाद दोषी करार

Share

Court News: भाजपा सांसद और पूर्व महापौर आलोक शर्मा को गुलाब की पंखुड़ियों से नहलाने वाला और गुरुनानक मंडल के सक्रिय रहे कार्यकर्ता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, भावुक पिता बोले राजनीतिक रसूख के आगे न्याय की जीत हुई, चलाया था सोशल मीडिया में कैंपेन

Court News
शिखा पासवान जिसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। File Photo

सीहोर/भोपाल। राजधानी में ब्यूटीशियन शिखा उर्फ नेहा पासवान की हत्या के मामले में तीन साल आठ महीने बाद फैसला आ गया। इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के गुरुनानक मंडल (Gurunanak Mandal) के सक्रिय कार्यकर्ता रहे रजत कैथवास (Rajat Kaithwas) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के मामले में सीहोर जिले के बुदनी थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। जबकि इससे पहले भोपाल (Court News) शहर के कोलार रोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जघन्य श्रेणी के इस हत्याकांड में न्यायाधीश वैभव विकास शर्मा की अदालत ने आजीवन कारावास के अलावा आठ हजार रुपए का अर्थदंड की भी सजा सुनाई है।

चुनाव अभियान में जुटा हुआ था

कोलार रोड (Kolar Road) स्थित राजहर्ष कॉलोनी (Rajharsh Colony) निवासी नैना उर्फ शिखा पासवान (Naina@Shikha Paswan) 15 अक्टूबर, 2021 को लापता हो गई थी। आखिरी बार वह दुर्गा झांकी देखने के लिए बोलकर निकली थी। वह अपनी मोपेड (Moped) लेकर गई थी। वह जब नहीं लौटी तो मां शारदा पासवान (Sharda Paswan) ने कोलार रोड थाने में गुमशुदगी 151/21 दर्ज कराई थी। नैना उर्फ शिखा पासवान शाहपुरा थाना (Shahpura) क्षेत्र स्थित ड्रीम ब्यूटीपार्लर (Dream Beauty Parlor) में ब्यूटीशियन थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस ने तब दर्ज की थी जब उसकी मोपेड निशातपुरा (Nishatpura) थाना क्षेत्र में जली हुई अवस्था में मिली थी। रिपोर्ट दर्ज होने के अगले दिन नैना उर्फ​ शिखा पासवान की लाश बुधनी (Budhni) मिडघाट के पास जंगल में 17 अक्टूबर को मिली थी। उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी। पीएम करने वाले डॉक्टर शुभम गौतम (Dr Shubham Gautam) ने बताया था कि उसके शरीर पर कई जगहों पर धारदार हथियार से कई बार वार किए गए थे। पुलिस ने हत्याकांड के इस मामले में 18 अक्टूबर को रजत कैथवास (Rajat Kaithwas) को गिरफ्तार कर प्रकरण का खुलासा किया था। रजत कैथवास भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) का सक्रिय कार्यकर्ता था। वह गुरुनानक मंडल (Gurunanak Mandal) के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा (Rakesh Kukreja) के लिए हर आयोजनों में बढ़—चढ़कर हिस्सा लेता था। सोशल मीडिया हो या शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) इलाके में कई जगहों पर वर्तमान में भाजपा सांसद आलोक शर्मा (BJP MP Alok Sharma) , राकेश कुकरेजा के साथ उसकी तस्वीरें होती थी। वह हत्याकांड के वक्त राकेश कुकरेजा के साथ ही चुनाव कैंपेन में जुटा हुआ था।

पूरा परिवार टूटकर बिखर गया

Court News
हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार रजत कैथवास का वह पोस्टर जिसमें पूर्व महापौर और जिला उपाध्यक्ष एवं भोपाल सांसद आलोक शर्मा दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीरें हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हुई थी। File Photo

शिखा पासवान का पूरा परिवार पहले गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना क्षेत्र में रहता था। पिता कैनरा बैंक (Canara Bank) में जॉब करते है। दोषी करार दिए गए रजत कैथवास के पिता रविशंकर कैथवास (Ravishankar Kaithwas) मंत्री का वाहन चलाते थे। रजत कैथवास और शिखा पासवान एक—दूसरे को प्रेम करते थे। दोनों ने लव मैरिज भी एक मंदिर में जाकर की थी। जिसके बाद दोनों पक्षों के परिवार ने उनके फैसलों को सहमति दे दी थी। दोनों की शादी मार्च, 2021 में हुई थी। लेकिन, संबंध मधुर नहीं रहे और पति—पत्नी के बीच घरेलू कलह शुरु हो गई थी। इस पूरे प्रकरण को सीहोर (Sehore) जिला प्रशासन ने गंभीर प्रकृत्ति का मानकर संवेदनशील श्रेणी में रखा था। विशेष लोक अभियोजक पंकज रघुवंशी की निगरानी में सीहोर जिला न्यायालय में दलीलें पेश की थी। सबूतों और भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य को देखते हुए अदालत ने रजत कैथवास को हत्या के मामले में आजीवन कारावास और सबूत ​मिटाने के मामले में सात वर्ष की सजा सुनाई। इसके अलावा उसको आठ हजार रुपए अर्थदंड भरने का भी आदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति के सीक्रेट अफेयर से दुखी पत्नी ने फांसी लगाई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Court News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!