Bhopal News: किसान ने जहर खाकर दी जान

Share

Bhopal News: बंसल अस्पताल में चल रहा था इलाज, सड़क पर बिलखते हुए लोगों को मिले थे

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। जहरीला पदार्थ खाने से एक किसान की मौत हो गई है। उन्हें बिलखते हुए लोगों ने देखा था। जिसके बाद परिजनों को संपर्क करके बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की कोलार रोड थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

मानसिक हालत ठीक नहीं थाी

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार 02 जून की दोपहर होली क्रॉस स्कूल (Holy Cross School) के पास एक व्यक्ति बिलख रहा था। यह देखकर राहगीरों ने उनके बेटे अंकित ​मीना (Ankit Meena) से संपर्क किया। उन्होंने अपना परिचय दिनेश मीना (Dinesh Meena) पिता भैयालाल मीना उम्र 48 साल बताया। वह कोलार रोड स्थित सेमरी कला गांव में रहता था। लोगों के फोन पर जानकारी मिलने के बाद मौके पर बेटा पहुंचा तो दिनेश मीना ने उसे बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। यह पता चलने के बाद उसे बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 04 जून की दोपहर दो बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक किसानी का काम करता था। उसका लगभग दो दशक से मानसिक हालत ठीक नहीं थी। जिसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच एएसआई दिग्विजय सिंह (ASI Digvijay Singh) कर रहे है। कोलार रोड थाना पुलिस ने मर्ग 51/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!