Jabalpur News : बदमाश ने पंद्रह लाख की जमीन पर कर लिया था कब्जा, खाली कराया

Share

Jabalpur News : माफियाओं के खिलाफ पुलिस, प्रशासन और निगम की संयुक्त कार्रवाई

Jabalpur News
सरकारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण हटाया। Jabalpur File Photo

भोपाल/जबलपुर। जबलपुर जिले में माफिया के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के एक ज्वाइंट आपरेशन में करीब पंद्रह लाख रुपए कीमत की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। इस जमीन पर एक बदमाशा का कब्जा था। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। शहर (Jabalpur News) में काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं और सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

दुकान बनाकर शराब बेचने का कर रहा था धंधा

पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. और एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपी मुन्नालाल उर्फ मुन्ना यादव पिता स्व. शंकरलाल यादव है। वह बिछुआ टोला ग्राम छतरपुर थाना पनागर का रहने वाला है। मुन्नालाल यादव के खिलाफ बलवा, सरकारी काम में बाधा, मारपीट, आबकारी समेत कई अन्य प्रकरण दर्ज है। मुन्‍नालाल यादव (Munnalal Yadav) ने बिछुआ टोला गांव में करीब 1600 वर्ग फुट की सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया था। इस भूमि की कीमत 15 लाख रूपये है। यहां उसने दुकान बनाई थी। जिसमें शराब दुकान भी वह चला रहा था। इसके अलावा वह दस एकड़ शासकीय भूमि कीमत लगभग एक करोड़ रूपये पर कब्जा कर ईंट भट्टे का संचालन एवं खेती कर रहा था। उसे भी कब्जे से छुड़ाया गया। इस दौरान डीएसपी क्राइम ब्रांच प्रभात शुक्ला, थाना प्रभारी गोसलपुर शशांक समेत कई अन्य अधिकारी थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Jabalpur News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान
Don`t copy text!