Bhopal News: पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। फांसी लगाकर एक इलेक्ट्रिशियन ने खुदकुशी कर ली। उसके भाई ने फांसी के फंदे से नीचे उतारा था। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर इलाके को है। पुलिस को अभी सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार घटना भानपुर (Bhanpur) में हुई थी। यहां रवि लोधी (Ravi Lodhi) पिता मंगल लोधी उम्र 25 साल रहता था। वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। घर के ही नजदीक रवि लोधी की मां भी रहती है। वह उसको बुलाने घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। इसके बाद मां ने छोटे बेटे राजू लोधी को बुलाा। उसने घर का दरवाजा तोड़ा तो रवि लोधी फंदे पर लटका मिला। इसके बाद पुलिस को 05 जून की दोपहर चार बजे सूचना दी गई। अभी पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए है। मामले की जांच एएसआई जगतपाल सिंह भदौरिया (ASI Jagatpal Singh Bhadauriya) कर रहे हैं। छोला मंदिर थाना पुलिस ने मर्ग 83/25 नहकायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।