Bhopal News: तीसरी से लेकर अन्य कक्षाओं की पुस्तकें बटोर ले गया चोर, गर्मी के अवकाश के बाद स्कूल खुला तो सामने आई जानकारी

भोपाल। सरकारी स्कूल का ताला तोड़कर चोर किताबें चोरी कर ले गया। यह वारदात कब हुई यह साफ नहीं हो सकी है। दरअसल, ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के चलते स्कूल बंद चल रहा था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की गौतम नगर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के चलते स्कूल बंद था
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार घटना को लेकर थाने में संदीप सक्सेना (Sandeep Saxena) पिता कैलाश नारायण सक्सेना उम्र 53 साल ने आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि आरिफ नगर (Arif Nagar) में नवीन हाई स्कूल (Naveen High School) है। यहां 02 जून को स्कूल खोला गया था। स्कूल के कक्ष क्रमांक आठ का ताला टूटा पाया गया। यहां कक्षा तीसरी लगती है। जिसमें टीचर फरहत रफीक (Farhat Rafeeq) है। उन्होंने देखा कि अलमारी में रखी 100 से अधिक किताबें चोरी हैं। यह जानकारी स्कूल की प्राचार्या अनीता शर्मा (Anita Sharma) को दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने संदीप सक्सेना (Sandeep Saxena) को गौतम नगर थाने में पहुंचाया। गौतम नगर थाना पुलिस ने इस मामले में सादा चोरी का प्रकरण 223/25 दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।