Guna Cop Attack: ड्रग स्मगलर ने पुलिस पार्टी पर किया हमला

Share

Guna Cop Attack: पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश की धरपकड़ के दौरान जख्मी हुआ सिपाही

Guna Cop Attack
राजस्थान का कुख्यात तस्कर रवि जोगी और गुना के तस्कर महेन्द्र मीना जिन्होंने धरपकड़ के दौरान पुलिस टीम पर हमला भी किया

गुना। ड्रग स्मग्लर के एक रैकेट ने पुलिस दल पर हमला (Guna Cop Attack) कर दिया। मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को दबोच लिया गया है। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) के गुना (Guna Crime News) जिले की है। घटना उस वक्त हुई जब सूचना पर पुलिस ड्रग स्मगलर को दबोचने पहुंची थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक (Guna Drug Smuggler) भी बरामद हुआ है। हमले में एक सिपाही जख्मी है। जिसमें पुलिस दर्ज प्रकरण में ही धारा बढ़ाने जा रही है।

दाहिने हाथ में आई चोट

गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के तहत उकावद (Ukavad Case) चौकी है। इस चौकी के प्रभारी जयवीर सिंह बघेल (Jaiveer Singh Baghel) को खबर मिली थी कि महेन्द्र मीना (Mahendra Meena)पिता हरिप्रसाद उम्र 27 निवासी कुंभराज भारी मात्रा में स्मैक लेकर आ रहा है। यह स्मैक वह राजस्थान से ला रहा है। जिसके बाद पार्वती नदी घाट पर तीन बाइक पर चार आरोपी मिले। जिनसे पुलिस की मुठभेड़ भी हुई। इसमें एक सिपाही शैलेन्द्र सिंह चौहान (Constable Shailendra Singh Chouhan) जख्मी हो गया।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रेत माफिया ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर किया घातक हमला

राजस्थान का ड्रग माफिया

पुलिस ने बताया कि महेन्द्र मीना के अलावा रवि जोगी (Ravi Jogi) पिता रमेश जोगी उम्र 27 निवासी कानाखेड़ी ​राजस्थान, दिनेश मीना (Dinesh Meena) पिता रंगलाल मीना उम्र 35 साल निवासी गेहूंखेड़ी थाना चांचौडा और हेमंत उर्फ मंचला (Hemant@Manchala) पिता बाबूलाल अग्रवाल उम्र 36 साल निवासी मधुसूदनगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार रवि जोगी राजस्थान का कुख्यात ड्रग माफिया है। उसके तार गुना के तस्कर महेन्द्र मीना (Drug Smuggler Mahendra Meena) के साथ है। महेन्द्र मीना की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का भी इनाम था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: बुखार की टैबलेट खाने के बाद मौत

यह हुआ बरामद

आरोपी रवि जोगी, महेन्द्र मीना के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक कीमत 8 लाख रुपए बरामद हुए है। इसके अलावा 29 हजार रुपए नकद और तीन बाइक बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ फिलहाल एनडीपीएस की कार्रवाई की है। जिला अभियोजन अधिकारी निर्मल कुमार (Nirmal Kumar) ने बताया कि पुलिस पर हमले की धारा आगे चार्जशीट दाखिल होने से पहले बढ़ाई जाएगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!