Bhopal News: नवविवाहिता के आत्महत्या मामले में प्रकरण दर्ज

Share

Bhopal News: ऑर्डिनेस फैक्ट्री का अफसर गिरफ्तार, तीन दिन पहले पत्नी ने लगाई थी फांसी

Bhopal News
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। ऑर्डिनेस फैक्ट्री के एक अफसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उसकी पत्नी की आत्महत्या मामले में की गई है। घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। मामले की जांच एसीपी गोविंदपुरा संभाग ने की थी। इस प्रकरण में पति के अलावा तीन अन्य भी मायके पक्ष की तरफ से दर्ज बयानों के आधार पर आरोपी बनाए गए हैं।

पति के जाते ही फांसी लगाई

अवधपुरी थाना पुलिस के अनुसार 23 मार्च की शाम लगभग साढ़े छह बजे 52/22 धारा 304—बी/34 (दहेज हत्या और एक से अधिक आरोपी) के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें आरोपी एसआरजी न्यू फोर्ट कॉलोनी निवासी पति सतीश कुमार कैथल, ननद अंजू कैथल (Anju Kaithal), ससुर प्रेमराज कैथल और सास शांतिदेवी कैथल (Shanti Devi Kaithal) आरोपी है। थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (TI Shivraj Singh Chouhan) ने बताया घटना 20 मार्च की रात लगभग नौ बजे की है। हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर मुकाती ने एक महिला के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान कानपुर निवासी आरती उर्फ अनामिका कैथल उम्र 26 साल के रूप में हुई थी। उसकी शादी एक साल पहले ही सतीश कैथल से हुई थी। वह कटनी में स्थित ऑर्डिनेस फैक्ट्री में जॉब करता है। घटना वाले दिन वह तीन बजे भोपाल से कटनी के लिए रवाना हुआ था। उसके जाने के बाद शाम परिजनों ने आरती को उपर वाले कमरे में फंदे पर लटका देखा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: होटल रेशमराव में हुई दुर्घटना मामले में एफआईआर 

कानपुर में है पिता स्कूल टीचर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। जिसमें आरती उर्फ अनामिका कैथल (Arti@Anamika Kaithal) ने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया था। वह जो कर रही है खुद की मर्जी से कर रही है। ऐसा उसने लिखा था। घटना के बाद परिजनों के पुलिस ने बयान दर्ज किए थे। बयानों में परिजनों ने बताया कि सतीश और उसके घर वाले आरती को दहेज के लिए प्रताड़ित (Bhopal News) करते थे। अनामिका कैथल के पिता कानपुर (Kanpur) स्थित स्कूल में टीचर है। इस बात से वह परेशान रहती थी। उसकी से तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने आरोपी पति सतीश कैथल (Satish Kaithal) और भेल से रिटायर्ड ससुर प्रेम राज कैथल (Premraj Kaithal) को गिरफ्तार कर लिया है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!