Bhopal News: प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस से विधायक दहेज प्रताड़ना में फंसे

Share

Bhopal News: आठवीं फेल भाई को एमबीए बताकर कराई थी शादी, घर पहुंची तो पता चला कि शराबी होने के कारण विधायक ही भाई को अपने कारोबार से रखता है दूर

Bhopal News
सांकेति​क चित्र

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल उर्फ हनी बघेल और उनके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का मामला भोपाल (Bhopal News) शहर की महिला थाना पुलिस ने दर्ज किया है। मामला जमानती धाराओं में होने की वजह से थाने में उपस्थित होने का सोमवार को नोटिस जारी किया गया है।

इसलिए थाने में यह आरोप लगाकर हुई शिकायत

महिला थाना (Mahila Thana) पुलिस के मुताबिक मामला विधायक के छोटे भाई देवेन्द्र की पत्नी ने दर्ज कराया है। उसकी उम्र 34 साल है। पति देवेन्द्र बघेल (Devendra Baghel) के अलावा जेठ सुरेन्द्र सिंह बघेल उर्फ हनी (Surendra Singh Baghel@Haney) , उनकी पत्नी शिल्पा सिंह बघेल (Shilpa Singh Baghel) , सास चन्द्र कुमारी सिंह (Chandra Kumari Singh) और ननद शीतल बघेल (Sheetal Baghel) को एफआईआर में आरोपी बनाया गया है। सभी पर आरोप है कि वे विवाहिता के साथ मारपीट, दहेज में कम पैसा लाने के आरोप लगाए है। इस संबंध में पीड़िता ने धमकाने के वीडियो भी पुलिस को दिए थे। शिकयत में आरोप है कि उसकी शादी ननद शीतल सिंह बघेल ने 2018 में देवेन्द्र से कराई थी। शादी के समय बताया था वह एमबीए हैं और उनका कारोबार है। शादी के बाद पता चला कि पति तो आठवीं फेल है। इसके अलावा उसे अत्याधिक शराब पीने की भी बुरी लत हैं। इस कारण उसे पारिवारिक व्यवसाय से भी दूर रखा जाता है। विधायक जेठ और सास से बात की तो उसे धमकाया जाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि पति दबाव बनाकर उनसे तलाक के पेपर साइन कराना चाहता था। जब उन्होंने साइन करने से इनकार किया तो उनके खिलाफ कई तरह के षड्यंत्र किए जाने लगे। उन्हें और उनके मायके वालों को झूठे एससी—एसटी के केस में फंसाने की धमकी तक दी जाने लगी। पीड़िताका आरोप है कि उनकी दो जुड़वां बेटियां हैं। उन्हें घर से निकाल दिया गया। वह अपने मायके में रहती है। उसे बेटियों की स्कूल की फीस तक नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें:   MP Political Drama : राजभवन में भाजपा विधायकों की परेड, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!