Bhopal News: ट्रैक्टर—ट्रॉली ने बाइक में मारी थी टक्कर, बंसल कंपनी में करता था जॉब, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी में तैनात एक कर्मचारी की मौत हो गई है। वह नाथू बरखेड़ा में स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम में जा रहा था। मामले की जांच भोपाल शहर (Bhopal News) की रातीबड़ थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर—ट्रॉली का नंबर पता चल गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
स्टेडियम जाते समय हुई वारदात
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 19 मई की सुबह दस बजे नीलबड़ (Neelbarh) इलाके में हुई थी। हादसे में अजीत उईके (Ajeet Uikey) पिता ओमकार उईके उम्र 26 साल बुरी तरह से जख्मी हो गया था। उसको इलाज के लिए जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान दोपहर दो बजे उसकी मौत हो गई है। अजीत उईके मूलत: छिंदवाड़ा (Chindwara) जिले का रहने वाला था। फिलहाल नाथू बरखेड़ा में ही वह रहता था। वह बंसल कंस्ट्रक्शन (Bansal Construction) कंपनी में जॉब करता था। बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी को खेल एवं युवक कल्याण विभाग की तरफ से स्टेडियम बनाने का ठेका मिला है। जिसमें वह मजदूरी करता था। पुलिस को जांच में पता चला है कि अजीत उईके बाइक (Bike) से जा रहा था। तभी ट्रेक्टर ट्राली (Tractor Trally) में जाकर वह पीछे से टकरा गया। मामले की जांच एसआई मूलचंद्र मीना (SI Moolchandra Meena) कर रहे हैं। रातीबड़ थाना पुलिस ने मर्ग 20/25 कायम कर लिया है। अभी तक चालक के खिलाफ किसी तरह का प्रकरण पुलिस ने दर्ज नहीं किया है। घटना को लेकर परिजनों को जानकारी दे दी गई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।