Bhopal News: युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: फांसी के फंदे से उतारकर परिजन ले गए थे अस्पताल, सुसाइड नोट से लेकर घटना के पीछे वजहों पर पुलिस की तरफ से डाला जा रहा सस्पेंस

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। फांसी लगाकर एक युवती ने खुदकुशी कर ली है। युवती की मौत पुलिस के लिए पहेली बन गई है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अशोका गार्डन थाना पुलिस कर रही है। उसको फंदे से उतारकर परिजन अस्पताल ले गए थे। मौत को लेकर जिस तरह से सस्पेंस बना हुआ है उससे यह तो साफ है कि पुलिस को किसी बात की भनक है जो मीडिया से साझा करने में वह बच रही है। बहरहाल देर सबेर इस पूरे मामले में कुछ जानकारियां निकलकर बाहर आ सकती है।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार मधु साहू (Madhu sahu) पिता हेमराज साहू उम्र 20 साल गायत्री नगर (Gaytri Nagar) में रहती थी। वह इलेक्ट्रॉनिक शोरुम में प्रायवेट जॉब करती है। उसके पिता हेमराज साहू (Hemraj Sahu) इंडस्ट्रीयल एरिया में जॉब करते हैं। पुलिस ने बताया 19 मई की शाम छह बजे मधु साहू को उसके किसी रिश्तेदार ने फंदे पर लटका पाया था। जिसको हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने चैक करके पुलिस को खबर कर दी। मौके पर एसआई ओंकार सिंह (SI Onkar Singh) सीधे जांच करने पहुंच गए। पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए रख दिया गया। जांच अधिकारी का कहना है कि परिजन शोकाकुल थे। इसलिए बयान दर्ज नहीं हुए हैं। वहीं घर की तलाशी नहीं ली गई है। जिस कारण सुसाइड नोट नहीं मिला है। अशोका गाईन थाना पुलिस ने मर्ग 25/25 कायम कर लिया है और पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के ​बिंदु तय किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एलएनसीटी ग्रुप के सिविल इंजीनियर मौत मामले में एफआईआर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!