Bhopal News: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Share

Bhopal News: छत डालने के बाद मुंडेर बनाने मजदूर को पीठे से ले गया था, काम निपटाने के बाद सुस्ताने बैठा तो हो गई मौत

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसे छत डालने के बाद पानी भरन मुंडेर बनाने के लिए एक व्यक्ति घर ले गया था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की ऐशबाग पुलिस कर रही है। सारा काम निपटाने के बाद मजदूर सुस्ताने बैठा तो उसकी मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी हमीदिया अस्पताल से मिली थी। अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है। उसे गांधी मेडिकल कॉलेज की मॉर्चुरी में रखा गया है।

लू लगने से मौत की अटकले लगाई

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार पुष्पा नगर (Pushpa Nagar) में दीपेश साहू (Deepesh Sahu) का परिवार रहता है। वे प्रायवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने दो दिन पूर्व ही मकान की छत डलवाई है। जिसके बाद उसमें पानी भरने के लिए क्यारी बनाने मजदूर को लेकर वह अशोका गार्डन (Ashoka Garden) स्थित पीठे पर पहुंचा। यहां 19 मई की सुबह दस बजे वह मजदूरी के दाम तय करके एक व्यक्ति को लेकर अपने पुष्पा नगर (Pushpa Nagar) स्थित घर आ गया। यहां उस मजदूर ने पूरा काम निपटा दिया। इसके बाद वह आराम करने बैठ गया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर लू (Sun Stoke) लगने से मौत होने की अटकलें लगा रहे हैं। जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी उम्र लगभग 50 साल है। उसके बारे में पता चला है कि वह मिसरोद थाना क्षेत्र में किसी बस्ती में रहता है। यह जानकारी पुलिस को पीठे पर बैठने वाले कामगारों से पता चली है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल मनीष कुमार (HC Manish Kumar) कर रहे है। ऐशबाग थाना पुलिस ने अभी मर्ग 31/25कायम किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: जॉब दिला रहा था अब जेल जाएगा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!