Bhopal News: फार्म हाउस में भी दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

भोपाल। मंदिर और फॉर्म हाउस में सेंध लगाकर चोर हजारों रुपए का माल ले गए। यह दोनों वारदातें भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। हालांकि वह सीसीटीवी के जरिए आरोपियों का पता लगा रही है।
इतने रुपए का माल हुआ चोरी
सुखी सेवनिया (Sukhi sewania) थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम इमलिया में शिव मंदिर (Shiv Mandir) है। पुजारी पूजा-अर्चना करने के बाद 17 मई को मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए। अगले दिन 18 मई को जब वे पूजा करने पहुंचे तो उन्हें ताला टूटा मिला। पूजा के बर्तन, घंटा, दीपक और एम्पलीफायर के अलावा मंदिर के दानपत्र में रखी नकदी गायब थी। पुजारी ने मंदिर व्यवस्थापक गांव के ही रिषी मीना (Rishi Meena) हैं। पुजारी ने चोरी की सूचना उन्हें दी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। इधर, इसी थाना क्षेत्र के ग्राम घटखेड़ी स्थित एक फार्म हाउस (Farm House) का ताला तोड़कर चोर करीब सवा लाख से अधिक कीमत का सामान चुरा ले गए हैं। यह फार्म हाउस लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) रायसेन रोड निवासी पुरुषोत्तम सिंह (Purshottam Singh) का है। वे और उनका परिवार कभी-कभी ही आता है। फार्म हाउस पर कोई चौकीदार भी नहीं रहता है। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने 16 से 18 मई के बीच ताला तोड़कर वहां से साउंड सिस्टम, बेट्री, इनवर्रटर समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया है। उन्हें घटना की जानकारी 18 मई को फार्म हाउस पर पहुंचकर लगी। यहां निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों में चोर कैद भी हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने प्रकरण 98—99/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।