Bhopal News: ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी में दरार

Share

Bhopal News: पूर्व अध्यक्ष की मौत के बाद उनके बेटे पर स्वयंभू निर्वाचन करने के लगाए आरोप, कलेक्टर और पुलिस ​कमिश्नर से होगी शिकायत

Bhopal News
भोपाल में रेस्टोरेंट में मीडिया से बातचीत करते हुए मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारी।

भोपाल। ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम (Dr Ausaf Shahmiri Khurram) के निधन के बाद उनकी कुर्सी को लेकर विवाद गहरा गया हैं। इस बात को लेकर भोपाल (Bhopal News) शहर में ही मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों में दो गुट हो गए हैं। इसी मामले में नाराज चल रहे एक गुट ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने की घोषणा की है। इस सिलसिले में अभी दूसरे पक्ष का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कुछ बुरा हुआ तो जिम्मेदारी तय की जाए

ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी (All India Muslim Festival Committee) के जरिए ही सभी प्रमुख त्यौहारों की अगुवाई करते थे। लेकिन, अपने जीवित रहते उन्होंने उत्तराधिकारी ऐलान नहीं किया था। उनके निधन होने के करीब सप्ताह भर बाद ही कमेटी के कुछ लोगों ने उनकी खाली कुर्सी पर उनके बेटे हाफिज सैयद अहमद (Hafiz Saiyed Ahemad) की ताजपोशी कर दी थी। इस फैसले में कमेटी के कई पदाधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल थे। कई लोगों ने इसका विरोध किया। उनका तर्क था कि कमेटी कोई राजगद्दी नहीं, जो वंशागत नियुक्ति की जाए। यह आरोप लगाते हुए ऑल इंडिया मिशन का कमेटी जिला इकाई भोपाल के अध्यक्ष मकबूल अहमद चिश्ती, ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी भोपाल मध्य प्रदेश के सदस्य शेख शकीरा और जिला उपाध्यक्ष सूफी बबलू सरकार ने आपत्ति जताई। जिला अध्यक्ष मकबूल मंसूरी (Maqbool Mansoori) ने बताया आने वाले दिनों में मुस्लिम समाज कमेटी (Muslim Samaj Commiti) के नेतृत्व में त्यौहार मनाने जा रहा है। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को भी ऑल इंडिया त्योहार कमेटी शहर भर में धूमधाम से मनाएगी। लेकिन कुछ  लोगों ने मनगढ़ंत तरीके से नई कमेटी बनाई है। जिसका हम सरासर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा है कि शहर में अगर कुछ वाद—विवाद की स्थिति बनती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा यह भी बड़ा सवाल बना है। उन्होंने कहा कि शहर के तथाकथित लोग वर्षो पुरानी कमेटी के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए वह जल्द ही शिकायत भी करने वाले हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   शराब कारोबारी के दफ्तर में घुसकर 15 लाख रुपए की लूट
Don`t copy text!