Bhopal Crime News: पांच राज्यों की पुलिस पड़ी थी पीछे इसलिए नेपाल भागा

Share

Bhopal Crime News: शातिर चोर के कब्जे से पांच किलो गांजा हुआ बरामद, तीन दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज

Bhopal Crime News
The Display

भोपाल। पांच राज्यों के लिए सिरदर्द बना एक शातिर चोर नेपाल में फरारी काट रहा था। वह गांजा सप्लाई करने आया तो दबोच लिया गया। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। गिरफ्तारी पिपलानी थाना पुलिस ने की है। पुलिस उससे ड्रग रैकेट के लिंक को खंगाल रही है। इधर, टीटी नगर पुलिस ने भी चोर को दबोचा है।

आंध्र प्रदेश में फैला रखा है नेटवर्क

पिपलानी थाना पुलिस ने बताया कि 01 जनवरी को नया साल होने के चलते विशेष चौकसी बरती जा रही थी। तभी रत्नागिरी के पास सब्जी मंडी के नजदीक एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में दबोचा गया। उसने अपनी पहचान चूना भट्टी निवासी अनूप सिंह (Bhopal Criminal Anoop Singh) के रुप में बताई। अनूप सिंह चूना भट्टी थाने का निगरानी बदमाश था। उसके खिलाफ भोपाल के कई थानों में मुकदमे भी दर्ज है। जबकि उतने ही मामले आंध्र प्रदेश में भी दर्ज है। उसने बताया कि वह पुलिस की सख्ती बढ़ने पर नेपाल भाग गया था। आरोपी अनूप सिंह के कब्जे से तलाशी में पांच किलो गांजा भी बरामद हुआ। उसके खिलाफ इस मामले में एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में माफिया को दफनाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री को राजधानी के इन हालातों पर सवाल अफसरों से जरुर पूछना चाहिए

इस तरह के मामले हैं दर्ज

Bhopal Crime News
The Display

पुलिस ने बताया कि भोपाल के हबीबगंज थाने में 889/06, 758/08, 808/08, 449/09, 450/09, 16/13, 18/13, 04/13, 26/13, 487/14 और 60/15 के केस दर्ज है। हबीबगंज थाने में दर्ज अधिकांश मुकदमे मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी, समेत अन्य धारा लगी है। इसी तरह कोलार थाने में 322/11 नकबजनी, 382/11 नकबजनी, 413/11 नकबजनी, कोलार 02/15 एनएसए, 794/19 चोरी के प्रयास के मुकदमे दर्ज है। कमला नगर 227/11 नकबजनी, एमपी नगर 637/11 नकबजनी, टीटी नगर थाने में 882/10 नकबजनी और शाहपुरा थाने में 257/11 नकबजनी के एक—एक मुकदमे दर्ज है। जबकि दो मुकदमे बागसेवनिया थाने में 458/19 और 454/19 नकबजनी के थे। इन दोनों मामलों में अनूप सिंह पर पांच—पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आर्मी जवान की दूसरी पत्नी ने लगाई फांसी

इन राज्यों में भी दर्ज है मुकदमे

अनूप सिंह के खिलाफ भोपाल में चूना भट्टी थाने में 08/15 और 27/15 भी दर्ज है। यह दोनों एफआईआर हत्या की कोशिश, साजिश, आर्मस एक्ट और एक से अधिक आरोपियों के थे। वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदनवन थाने में 107/17 नकबजनी, गुजरात (Gujrat) के बड़ौदा जिले के हरणी थाने में 20/17 नकबजनी की एफआईआर दर्ज है। पिपलानी पुलिस इन थानों से भी आरोपी अनूप सिंह के संबंध में जानकारियां जुटा रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के बाद अधिकांश मुकदमे आंध्रप्रदेश के जिलों में भी दर्ज है। यहां अनूप सिंह काफी सक्रिय रहा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

चोरी करने में है एक्सपर्ट

Bhopal Crime News
Courtesy Picture

पिपलानी पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मदीपल्ली, नवापुरा में 20/17 नकबजनी का प्रयास, अदीबतला में 300/17, पेतवसीराबाद में 413/17 नकबजनी, महेश्वरम में 243/17 सादा चोरी के मुकदमे दर्ज है। वहीं अलवाल थाने में 395/17, 414/17, 415/17 और 416/17 नकबजनी की चार एफआईआर दर्ज है। यह चारों घटनाओं को अनूप सिंह ने दिनदहाड़े अंजाम दिया था। इधर, कुरनूल तेलूका थाने में 274/17 और 354/18 नकबजनी और सादा चोरी के दो मुकदमे दर्ज है। पिपलानी पुलिस को अब तक 37 प्रकरणों की सूची मिल चुकी है। यह संख्या आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

आटो ड्रायवर चोरी करते गिरफ्तार

टीटी नगर पुलिस ने शाहपुरा निवासी पवन शर्मा (Pavan Sharma) को गिरफ्तार किया है। आरोपी आटो चालक है जिसके कब्जे से वह भी बरामद हुआ है। उसने राकेश साहू पिता धन्नालाल साहू उम्र 49 साल की जैन मंदिर सेकंड स्टाप के पास दुकान पर वारदात की थी। इस मामले में टीटी नगर थाने में 03/21 रात में नकबजनी का प्रकरण दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी की कार्रवाई एसआई मनोज दवे ने की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide: महिला समेत चार लोगों ने लगाई फांसी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!