Bhopal News: मवेशी चराने निकले युवक को वाहन ने उड़ाया, मौत

Share

Bhopal News: वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी वाहन चालक की पहचान में जुटी पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मवेशी चराने निकले एक व्यक्ति को एक वाहन चालक ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। उसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

निजी अस्पताल ने सरकारी अस्पताल भेजा

ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार 09 अक्टूबर की दोपहर लगभग बारह बजे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डॉक्टर गौर ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान नंद किशोर विश्वकर्मा पिता नर्मदा विश्वकर्मा उम्र 50 साल के रूप में हुई। वह ईटखेड़ी थाना स्थित लांबाखेड़ा में रहते थे। नंद किशोर विश्वकर्मा (Nand Kishore Vishwakarma) दूसरों के मवेशी चराने का काम करते थे। घटना वाले दिन वे मवेशी चराने निकले थे। इसी दौरान एक वाहन ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे पहले लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) पहुंचाया गया था। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। ईटखेड़ी पुलिस मर्ग 40/22 दर्ज कर जांच कर रही है। इसी जांच के बाद 09 अक्टूबर की शाम लगभग पौने आठ बजे अज्ञात वाहन के खिलाफ 381/22 धारा 279/337/304—ए लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारना और उससे हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसआई अजय चंद्रवंशी (ASI Ajay Chandravanshi) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बजरिया चौराहा पर चाकू मारकर हमला
Don`t copy text!