Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की मौत के बाद आया पेंच

Share

Bhopal News: जिस व्यक्ति ने मदद की उसे पुलिस ने आरोपी बनाया, अफसरों के पास पहुंचा मामला

Bhopal News
कोहेफिजा थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद इसमें कई तरह के तकनीकी पेंच आ गए। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोप है कि पुलिस ने जख्मी की मदद करने वाले व्यक्ति को प्रकरण में आरोपी बना दिया। अब इस मामले की शिकायत आला अधिकारियों से हुई है। जिसके बाद मैदानी कर्मचारी नए सिरे से जांच की बात दोहरा रहे हैं।

यह बोल रही है पुलिस

कोहफ़िज़ा (Kohefiza) थाना क्षेत्र स्थित लालघाटी के नजदीक यह दुर्घटना हुई थी। जिसमें सड़क पार करते वक्त वाहन से दुर्घटना हुई थी। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर नवनीत वर्मा (SI Navneet Verma) ने की। उन्होंने बताया जख्मी जावेद पिता अब्दुल रहीम उम्र 40 साल की मौत हो गई है। वह मदर इंडिया झुग्गी बस्ती में रहता है। जावेद (Zaved) सड़क दुर्घटना में 14 मई को जख्मी हो गया था। हादसा वीआईपी गेस्ट हाउस के पास होंडा शोरूम (Honda Showroom) के सामने हुआ था। उसकी 17 मई बुधवार को उपचार के दौरान सुबह 11 बजे मौत हो गई। यह सूचना हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डॉक्टर मुकाती ने दी। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 30/23 दर्ज कर मामले की जांच करने का दावा कर रही है। इस पूरे मामले में जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, पुलिस जिस व्यक्ति को आरोपी बनाने जा रही है उसने जख्मी को मदद पहुंचाई थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud : छह एकड़ जमीन का दो लोगों से किया सौदा
Don`t copy text!