Bhopal News: नशे में उठाया ऐसा कदम तो गई जान 

Share

Bhopal News: बाहरी ट्रकों को शहर में रास्ता दिखाता था, ड्रायवर से पैसों को लेकर हुआ विवाद तो नशे की हालत में डीपी पर चढ़ने से लगा था करंट

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। ट्रांसफार्मर से लगे करंट से झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह पिछले पांच दिनों से अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर में स्थित अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।

मौत से पहले दे चुका था पुलिस को यह बयान

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के डॉक्टर सराफ ने मौत होने की सूचना दी थी। मृतक रघुवीर सिंह (Raghuveer Singh) पिता गुलाब सिंह उम्र 55 साल है। उसको 17 फरवरी को करंट लगा था। वह छोला मंदिर स्थित करोंद के नजदीक दुर्गा कॉलोनी (Durga Colony) में रहता था। रघुवीर सिंह शराब पीने का आदी था। जिस कारण्र दस साल पहले उसे छोड़कर सीहोर के अहमदपुर में स्थित मायके में रहने चली गई थी। रघुवीर सिंह बाहर से शहर में आने वाले ट्रक को गंतव्य तक पहुंचाने का काम करता था। इसके बदले में वह ड्रायवरों से पैसा लेता था। घटना वाले दिन 17 फरवरी को वह अप्सरा टॉकीज से ट्रक (Truck) को लेकर कोकता जा रहा था। जेके रोड स्थित सुरजीत होंडा शोरुम (Surjeet Honda Showroom) के पास ट्रक ड्रायवर से पैसे को लेकर अनबन हो गई। वह उस वक्त नशे की हालत में था। फिर वह अचानक डीपी के पास चला गया। तभी उसे जोरदार करंट लगा। यह बात उसने मौत होने के पूर्व पुलिस को बयान में दर्ज कराया है। अशोका गार्डन पुलिस मर्ग 13/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग लड़की से करता था प्यार, फांसी पर झूला
Don`t copy text!