Bhopal News: सड़क किनारे क्षतिग्रस्त वाहन के साथ मिली लाश 

Share

Bhopal News: सड़क दुर्घटना होने की अटकलें, मौके पर कार के पहिए मिले, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश पुलिस को मिली है। मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र का है। पुलिस दुर्घटना का यह मामला मान रही है। क्योंकि जहां लाश मिली उसके ही नजदीक मोपेड भी पड़ी थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। ​जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।

शव की ऐसे हुई थी पहचान

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार विजय सिसोदिया (Vijay Sisodiya) पिता करण सिसोदिया उम्र 31 साल की मौत हो गई है। वह गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित नारियलखेड़ा (Nariyalkheda) इलाके में रहता था। विजय सिसोदिया मजदूरी करता था। पुलिस कंट्रोल रुम को 07 अक्टूबर की रात लगभग तीन बजे इस मामले की जानकारी आई थी। पुलिस ने खजूरी सड़क स्थित बिग डैडी ढाबा (Big Daddy Dhaba) के पास उसको जख्मी हालत में पाया। वहां पर कार के पहिए के घिसटने के भी निशान थे। तलाशी लेने पर जेब में मोबाइल मिला। जिसके जरिए परिजनों तक पुलिस पहुंच सकी। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह कहां आना—जाना कर रहा था। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल पवन कुशल (HC Pawan Kushal) कर रहे है। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 54/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चंद घंटों में घर कर दिया साफ
Don`t copy text!