Bhopal News: सोम कंपनी के मैनेजर पर हमला

Share

Bhopal News: कार पर पथराव करके छुरी मारी, अवैध शराब को बेचने का मामला, पुलिस अ​फसरों ने चुप्पी साधी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी में अवैध शराब बहुत ज्यादा मात्रा में बिक रही है। जिस कारण शहर में शराब बेचने का ठेका लेने वाली सोम कंपनी को अपने आदमी निगरानी के लिए तैनात करने पड़ रहे हैं। इसी सख्ती के चलते कई जगहों पर सोम कंपनी के कर्मचारी अवैध शराब बेचने वालों के रडार पर है। यह खबर होने के बावजूद भोपाल पुलिस कोई सख्त एक्शन नहीं ले पा रही है। ताजा मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां कंपनी के मैनेजर पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। वह हमले के पीछे वजहों को बताने में भी हिचक रही है।

मैनेजर के हाथ में लगा छुरी का वार

बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार बसंत श्रीवास्तव (Basant Shrivastav) पिता राजेश श्रीवास्तव उम्र 36 साल टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) में रहते हैं। वह सोम कंपनी (Som Company) में मैनेजर का काम देखते हैं। पुलिस ने बताया कि बसंत श्रीवास्तव 27 मई की दोपहर चार बजे बोलेरो कार से बैरागढ़ स्थित सीहोर नाका के पास तीन दोस्तों के साथ खड़े थे। तभी वहां आए तीन आरोपियों ने उनकी कार (Car) पर ताबड़तोड़ पथराव शुुरु कर दिया। यह देखकर उनके साथ मौजूद सारे लोग जिसमें ड्रायवर भी था वह मैनेजर को अकेला छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैनेजर अवैध शराब बेचने वाले गिरोह के बारे में पता लगाने पहुंचे थे। हालांकि मामले की जांच कर रहे एसआई इंदर सिंह (SI Inder Singh) ने बताया कि पीड़ित मैनेजर किसी बात की शंका ही नहीं कर रहा। आरोपी किन साधनों से आए यह भी नहीं बता पा रहा। हमारी तरफ से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। बसंत श्रीवास्तव को हाथ में छुरी का वार लगने से गंभीर चोट भी आई है। बैरागढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 145/25 दर्ज कर संदिग्धों की जानकारी जुटाने का काम शुरु कर दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!